राम प्रसाद बिस्मिल जी के जयंती पर छत्तीसगढ़ के लाल अखिलेश पांडे की फिल्म राम प्रसाद बिस्मिल आर्यखंड टीवी पर हुई रिलीज - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Friday, June 11, 2021




राम प्रसाद बिस्मिल जी के जयंती पर छत्तीसगढ़ के लाल अखिलेश पांडे की फिल्म राम प्रसाद बिस्मिल आर्यखंड टीवी पर हुई रिलीज

अखिलेश पाण्डेय एक्टर

'हमसफर मित्र न्यूज' 





 राम प्रसाद बिस्मिल जी के 125 वी जयंती पर तेजपाल सिंह धामा के द्वारा निर्मित व सावन वर्मा के द्वारा निर्देशित फिल्म राम प्रसाद बिस्मिल सन ऑफ आर्यावर्त रिलीज की गई इस फिल्म को आर्य खंड टीवी पर रिलीज किया गया इस फिल्म में छत्तीसगढ़ के जाने-माने अभिनेता अखिलेश पांडे ने चंद्रशेखर आजाद जी की भूमिका निभाई है और उन्होंने इस फिल्म में चंद्रशेखर आजाद के किरदार को जीवित कर दिया है हमने फिल्म में देखा कि राम प्रसाद बिस्मिल जी के जीवन के ऐसे अनछुए पहलुओं को दिखाया गया है जो कि पहले कभी किसी फिल्म में दिखाया नहीं गया है फिल्म मे सभी किरदारों ने बहुत ही शानदार अभिनय किया है और दर्शकों को बहुत दिनों के बाद देशभक्ति से ओतप्रोत एक अच्छी फिल्म देखने को मिल रही है आपको बताना चाहेंगे की आर्यखंड टीवी एक नया नया ओटीटी प्लेटफार्म है जिसमें की भारत देश के स्वर्णिम इतिहास को लेकर बहुत सी अच्छी फिल्मों को दिखाने का प्रयास किया जाएगा इस फिल्म को देखने के बाद अखिलेश के पास बहुत से लोगों ने फोन करके उन्हें बधाई दी इस फिल्म में अखिलेश के अलावा आयुष शर्मा कपिल डांगी कपिल सिंह सोलंकी कृष्णपाल भारत प्रताप वर्मा गायत्री पांडे सुचित्रा सिंह धर्मेंद्र बच्चन अनुभव आर्य उज्जवल सागर आर्य उमेश शर्मा अजय शर्मा हरवीर धामा सर्वेश नैन अनिरुद्ध गौर लोकेश शर्मा पुनीत शर्मा मनोज जैन प्रेम शंकर हिमांशु चौधरी जावेद सईद राधिका चौहान तमन्ना आर्य राहुल दांगी राजवीर डांगी राकेश अंतिल मंगल सिंह धर्मवीर नैन अविष्कार आदि बहुत से कलाकारों ने इस फिल्म में भूमिका निभाई है। 

No comments:

Post a Comment