पेट्रोल के बढ़ती महंगाई के विरोध में ब्लॉक कांग्रेस मस्तुरी का एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन
पं. गणेशदत्त राजू तिवारी की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
मस्तुरी में महंगाई और डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दामों को लेकर ब्लॉक कांग्रेस मस्तुरी ने आज दिनांक 11/06/2021 शुक्रवार को पेट्रोल डीजल के बढते दामों के खिलाफ एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम एवं जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी जी के निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मस्तुरी के अध्यक्ष नागेंद्र राय जी के तत्वावधान मे विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
मस्तुरी: बढ़ती महंगाई और डीजल-पेट्रोल के दामों में आए दिन हो रही बढ़ोतरी के विरोध में मस्तुरी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने शुक्रवार को राहुल पेट्रोल पंप दर्रीघाट में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
बढ़ती महंगाई के विरोध में ब्लॉक कांग्रेस का एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने कहा कि बढ़ती महंगाई ने आम जनता की कमर तोड़ कर रख दी है. डीजल-पेट्रोल और रसोई गैस के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी की वजह से यह सभी चीजें लोगों की पहुंच से दूर होती जा रही है. बढ़ते दामों पर केंद्र सरकार का नियंत्रण नहीं महंगाई के विरोध में धरने पर बैठे ब्लॉक कांग्रेस मस्तुरी के अध्यक्ष नागेंद्र राय कहा कि केंद्र सरकार लगातार पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी कर आम जनता की कमर तोड़ कर रख दी है। पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी की वजह से वाहन चालको को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं सवारी वाहनों का किराया भी बढ़ा दिया गया है, जिससे सीधे-सीधे आम जनता की जेब में डाका डाला जा रहा है.ब्लॉक कांग्रेस मस्तुरी के पूर्व विधायक दिलीप लहरिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने जितने बड़े-बड़े दावे किए थे वो सभी दावे खोखले साबित हो रहे हैं. गैस, डीजल-पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी के साथ-साथ, खाने-पीने की वस्तुओं में भी लगातार महंगाई बढ़ रही है. इसमें नियंत्रण के लिए केंद्र सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है। इस बढ़ती महंगाई को लेकर भी बीजेपी के बड़े नेता पूरी तरह से चुप्पी साध रखे हैं. केंद्र सरकार आवश्यक वस्तुओं में लगातार वृद्धि करते जा रही है। वही जिला पंचायत सभा पति राजमहंत राजेश्वर भार्गव ने कहा पेट्रोल डीजल के महगाई होने से किसानों को अभी खेती किसानी के समय मे बहुत दिक्कतों का सामना करना पड रहा है मगर केंद्र मे बैठी सरकार को इसकी कोई परवाह नही किसान विरोधी सरकार के वजह से किसानों को खेती किसानी करने मे दिक्कत होगी।
जिला अध्यक्ष महिला कांग्रेस बिलासपुर श्रीमति अनिता लौहात्रे ने कहा की महगाई के कारण हम महिलाओं के गृहस्थी मे डायरेक्टर केंद्र सरकार सेंध मार रही है ।
इस एक दिवसीय धरना कार्यक्रम मे मुख्य रूप से ब्लॉक कांग्रेस मस्तुरी के अध्यक्ष नागेंद्र राय जी के साथ पूर्व विधायक मस्तुरी दिलीप लहरियाजी,अनीता लौहात्रे जिला महिलाअध्यक्ष बिलासपुर, जिला पंचायत सभापति राजेश्वर भार्गव ,प्रदेश संयुक्त महामंत्री राजकुमार अंचल जी,ब्लॉक महिला अध्यक्ष सुकृता बादल खुटे,अरविंद लहरिया प्रदेश सचिव अनुसूचित जाति एवं महासचिव युवा कांग्रेसी,अशोक राजवाल युथवीन,टाकेश्वर पाटले जिला सचिव बिलासपुर, उदय भार्गव, डा,आर के वर्मा, अनिल कैर्वत सरपंच महमंद, बादल खुटे, राजनारायण तिवारी, मुकेश बंजारे, रज्जू भार्गव, विश्वजीत अनंत, बजरंग चंद्राकर,ढेराराम चंदेल, प्रकाश डहरिया,शैलेंद्र कुर्रे, विक्रम तिवारी, विजय नामदेव, सभी ब्लॉक कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।
No comments:
Post a Comment