वरिष्ठ नेताओं के मार्ग दर्शन और सक्रिय युवाओ के समावेश से जिले मे जनता कांग्रेस को करेंगे मजबूत - आशीष जैन - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Friday, June 4, 2021

 






वरिष्ठ नेताओं के मार्ग दर्शन और सक्रिय  युवाओ के समावेश से जिले मे जनता कांग्रेस को करेंगे  मजबूत - आशीष जैन

बेमेतरा जनता कांग्रेस जिला समन्वय समिति की घोषणा

बेमेतरा से अमर तिवारी की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 





बेमेतरा। जिले के सभी विधानसभाओं मे ब्लाक गठन, ब्लाक अध्यक्षों का चयन एवं आगामी रणनीति पे काम करेगी समन्वय समिति,  जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे बेमेतरा जिला अध्यक्ष आशीष जैन ने जोगी के पुण्यतिथि के बाद जिले मे राजनीतिक गतिविधियों को तेज़ कर करते हुए। पार्टी को मजबूती देने जिला समन्वय समिति की घोषणा कर दी है। जिसमे अनुभवी वरिष्ठ नेताओं एवं समर्पित युवा नेताओं के साथ नई रणनीति की नीव रख दी गई है

जिलाध्यक्ष आशीष जैन ने बताया की सूची मे 28 नेताओं को जिला  समन्वय समिति में स्थान दिया है। सूची मे जिले की प्रत्येक विधानसभा से युवा एवं वरिष्ठ नेताओं के साथ समन्वय समिति तैयार की गई है जिसका उद्देश्य जिले के विधानसभा साजा,नवागढ़,बेमेतरा मे नए ब्लाक अध्यक्षों का चयन कर* *जिले की राजनीति के अनुरुप विधानसभावार कांग्रेस के तीनों विधायकों को घेरने की रणनीति पर मजबूती से काम करना है। वर्तमान समय पर बीजेपी विपक्ष में कमजोर है और सरकार का विरोध कर पाने में असक्षम है,ऐसे   में सरकार के प्रतिनिधियों को जनता कांग्रेस पूरी मजबूती से घेरेगी, वैसे भी जिले में सरकार की योजनाओं का बुरा हाल है,जिसे जनता के बीच लाना ही हमारा लक्ष्य है,साथ ही ,आने वाले समय मे हम सब मिल कर छत्तीसगढ़ के लोगों के हितों के फैसले छत्तीसगढ़ मे करने वाली छत्तीसगढ़ीयों की अपनी सरकार लाएंगे और छत्तीसगढ़ को दिल्ली दरबार से मुक्ति दिलाएंगे। जल्द ही ब्लॉक स्तर पर कार्यकारणी का गठन किया जाएगा। की समन्वय समिति की भी शीघ्र घोषणा की जाएगी।

नवगठित समन्वय समिति की सूची–जिला बेमेतरा :- जनता काँग्रेस छत्तीसगढ (जे) की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती डॉ रेणु जोगी जी एवं विधायक दल के नेता श्री धर्मजीत सिंह जी के मार्गदर्शन एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री अमित जोगी जी के आदेशानुसार जिले मे संगठन विस्तार हेतु जिला समन्वय समिति का गठन किया गया है। जिसका उद्देश्य जिले की समस्त विधानसभाओं मे ब्लाकों का पुनर्गठन,ब्लाक अध्यक्षों का चयन एवं आगामी राजनीतिक गतिविधियों की रणनीति तैयार कर उन्हे संचालित कर स्व. श्री अजीत जोगी जी की "छत्तीसगढ़िया प्रथम"विचारधारा को जिले के हर ग्राम, हर घर तक पहुंचाकर उनके "छत्तीसगढ़िया* *सबले बढिया"के सपने को साकार करने हेतु निहित होगा। उक्त समन्वय समिति इस प्रकार है : - टेक सिंह चंदेल पूर्व प्रत्याशी साजा विधानसभा,उबारन दास बर्मन,सेवाराम टंडन,अशोक रात्रे, जगजीवन महिलांगे,संतोष चौहान,सुरेन्द्र नेगी,अमन कोशले,दिलीप साहू,राजू साहू,कादर खान, बालक दास सोनवानी, मनोज नवरंगे, भुरू साहू, दीपक बांधे, कैलाश साहू, पोषण वर्मा ,ढालू वर्मा,रौनक सिंह* *ठाकुर, धनेश्वर वर्मा, राजीव जंघेल, रवि तिवारी, अनिल सिहोरे ,सुशील बांगली ,भुनेश्वर वर्मा,वीरेंद्र चंद्राकर, घनश्याम राजपूत ,का नाम सामिल है*।

कुछ और नाम के साथ समन्वय समिति की दूसरी सूची भी जल्द जारी की जाएगी

No comments:

Post a Comment