रेत से भरी सड़क किनारे खड़े हाईवा को पीछे से आ रही ट्रेलर ने मारी ठोकर बाल बाल बचे ड्राइवर और हेल्फर। - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Saturday, June 12, 2021

 

रेत से भरी सड़क किनारे खड़े हाईवा को पीछे से आ रही ट्रेलर ने मारी ठोकर बाल बाल बचे ड्राइवर और हेल्फर।

मल्हार से 'पं. गणेशदत्त राजू तिवारी' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 




मस्तूरी //  जोन्धरा की ओर से  रेत लेकर आ रही  हाइवा के पंचर हो जाने पर बिनोरी के पास रेत से भरी हाईवा रोड किनारे खड़ा करके ड्राइवर गाड़ी की पंचर बनाने का जुगाड़ में लगा हुआ था की पीछे की ओर से आ रही ट्रेलर ने रोड के किनारे खड़ी हाइवा में जा घुसाया, दोनों वाहनों के भिड़ंत में बाल बाल बचे दोनो वाहनों के ड्राइवर और हेल्फर।  दोनो पचपेड़ी को ओर से आ रही थी मौके पर उपस्थित लोगों का कहना है कि ओहरटेक के चक्कर  में यह दुर्घटना घटी है। जानकारी के लिए आपको बताते चलें कि इन दिनों रेत माफियाओं की धडल्ले से ओवर लोड हाईवा रेत लेकर तेज रफ्तार से दिन रात चल रहे हैं, वही कई रेत माफिया बिना रॉयल्टी के चला रहे हैं परंतु खनिज विभाग रॉयल्टी चोरी करने का खुलेआम रेत माफियाओं को न्योता दे रहे हैं। इसलिए धड़ल्ले से रेत का परिवहन हो रहा हैं यदि खनिज विभाग नीद से जग जाए  तो इन रेत माफियाओं पर कार्यवाही भी  हो सकता हैं।

No comments:

Post a Comment