आम आदमी पार्टी बिल्हा विधानसभा के पदाधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री व आबकारी मंत्री के नाम चकरभाठा थाना मे FIR दर्ज करने पहुंचे । - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Saturday, June 12, 2021

 


आम आदमी पार्टी बिल्हा विधानसभा के पदाधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री व आबकारी मंत्री के नाम चकरभाठा थाना मे FIR दर्ज करने पहुंचे ।

महासमुन्द मे 09 जून मध्य रात्रि  को एक महिला अपने पांच बच्चो के साथ रेल्वे लाइन मे मृत पायी गई थी ।

बिल्हा से 'पत्रकार सारथी' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


बिल्हा। आम आदमी पार्टी छ.ग. द्वारा  जांच किए जाने के उपरान्त यह सिद्ध  हुआ था ,कि उक्त महिला अपने पति के द्वारा शराब पीने की वजह से उसके शराबी पति द्वारा लगातार प्रताड़ित किये जाने  के कारण , महिला अपने पांच बच्चो सहित आत्महत्या को प्रेरित हुई है।


आम आदमी पार्टी , बिल्हा विधानसभा सह प्रभारी राजेश शर्मा ने कहा,

छत्तीसगढ़ मे कांग्रेस की सरकार है जो कि प्रदेश मे पूर्ण शराबबंदी को लेकर चुनाव जीती है।लेकिन  छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी एवं आबकारी  मंत्री कवासी लखमा  को प्रदेश मे शासन करते ढाई वर्ष पूर्ण हो गया हैं ।लेकिन छ.ग. मे अभी तक प्रदेश मे पूर्ण शराब बंदी लागू नही किया गया हैं ।


आप पार्टी बिल्हा विधानसभा अध्यक्ष आ.कमेटी संजय गढ़ेवाल  का कहना हैं ।

अगर छत्तीसगढ़  मे कांग्रेस सरकार द्वारा चुनावी वादा  प्रदेश मे शराबबंदी पूर्ण रुप से लागू  हो जाती तो महासमुन्द मे यह हृदय विदारक घटना इस परिवार के साथ शायद  नही घटती और पांच बच्चो के साथ महिला की जान  बच सकती थी  , इसलिए इस पूरे मामले मे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और आबकारी मंत्री कवासी लखमा पूर्ण रुप से जिम्मेदार हैं ।


जांच प्रक्रिया मे मुख्यमंत्री एवं  आबकारी मंत्री  को दोषी मानते हुए उनके खिलाफ धोखा - धडी़ एवं हत्या के आरोप मे एफ.आई.आर . दर्ज करने चकरभाठा थाना प्रभारी से निवेदन किया गया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के नाम FIR दर्ज करने ,थाना पहुंचने वाले आम आदमी पार्टी बिल्हा विधानसभा के पदाधिकारी मे आप पार्टी के सह *प्रभारी राजेश शर्मा* विधानसभा अध्यक्ष आप *संजय गढ़ेवाल* , व ब्लाक अध्यक्ष *परमेश्वर वर्मा*  के साथ अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।


बिल्हा विधानसभा
आम आदमी पार्टी
बिलासपुर छत्तीसगढ़

No comments:

Post a Comment