आवश्यक सूचना
इन क्षेत्रों में 3 बजे तक रहेगी बिजली आपूर्ति ठप
दिनाँक 10 जून, गुरुवार
बिल्हा। उमरिया सबस्टेशन से निकलने वाले 11 kv उमरिया फीडर में मानसून पूर्व रख रखाव का कार्य किया जावेगा। इस दौरान ग्राम उमरिया, पथरखान, भैसबोड भाठा और देवकिरारी के भाटापारा मोहल्ले की बिजली बंद रहेगी।
समय सुबह 10:00 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक।
आवश्यकता अनुसार समय में परिवर्तन किया जा सकता है।
CSPDCL BILHA
No comments:
Post a Comment