बॉलीवुड फिल्म "शेरनी" में विद्याबालन के साथ छत्तीसगढ़ की बेटी प्रीति साय भी नज़र आयेगी
बिलासपुर से गौतम बोन्दरे की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
प्रीति साय छत्तीसगढ़ के बलरामपुर की बेटी जो बॉलीवुड फिल्म "शेरनी"में मशहूर अभिनेत्री विद्याबालन के साथ फ़िल्म में अभिनय करेंगी।प्रीति ने इसके पहले छत्तीसगढी़ फ़िल्म में 'माटी मोर मितान'में शानदार अभिनय का प्रदर्शन किया है।प्रीति साय बलरामपुर जिले के कुसमी क्षेत्र में जन्मी प्रीति साय बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा विद्या बालन के साथ फिल्म”शेरनी “ में अभिनय करती हुई नजर आएगी।फिल्म शेरनी में प्रीति साय ने एक फॉरेस्ट ऑफिसर का किरदार निभाया है।
प्रीति साय एयरहोस्टेस बनना चाहती थी एयरहोस्टेस की ट्रेनिंग रायपुर में ली।किन्तु नृत्य एवं अभिनय में विशेष रुझान था ।छत्तीसगढ़ फिल्म में काम करने का मौका मिला । इसके पश्चात मुम्बई जाने के बाद बालाजी टेलीफिल्म्स के धारावाहिक में काम करने का मौका मिला।
प्रीति साय ने बताया कि बॉलीवुड में एंट्री करने और बने रहने के लिए कड़ी मेहनत, बहुत ज्यादा धैर्य और थोड़े से भाग्य की भी जरूरत होती है।उन्होंने काफी संघर्ष करने बाद ही बॉलीवुड में एंट्री मिली।उनका संघर्ष,मेहनत,धैर्य,और अच्छे अभिनय के कारण ही मुम्बई में बालाजी टेलीफिल्म्स के धारावाहिक में काम करने का मौका मिला।प्रीति साय को colours of Conscience फ़िल्म में काम करने का अवसर मिला।इस फ़िल्म के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड से भी सम्मानित किया गया।
फ़िल्म 'शेरनी' इन दिनों काफी सुर्खियों में है।18 जून को रिलीज होने वाली इस फ़िल्म का ट्रेलर एमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज कर दिया गया है।निर्देशक शैलेंद्र सिंह के निर्देशन में बनी फिल्म बैलाडीला में भी एक दमदार किरदार निभा रही है।
No comments:
Post a Comment