पहले नाबालिग लड़की को जान से मारा, फिर शव के साथ किया ये घिनौना काम - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Saturday, June 5, 2021

 पहले नाबालिग लड़की को जान से मारा, फिर शव के साथ किया ये घिनौना काम 

'हमसफर मित्र न्यूज' 

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहाँ एक नाबालिग लड़की की हत्या एक तरफा प्यार में पागल सनकी आशिक ने की थी. जब लड़की की मौत हो गई तो आशिकी के भूत सवार प्रेमी हैवानियत पर उतर आया उस हत्यारे ने मृत लड़की के शव के साथ रेप किया. आरोपी प्रेमी ने पुलिस के सामने अपने जुर्म को कुबूल कर लिया है. आरोपी आशिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।


   बताया जा रहा है कि प्रयागराज जिले के खीरी थाना क्षेत्र के डाबर गांव निवासी किशोरी अपनी भाभी के भाई की शादी में शामिल होने उनके मायके भैंसोड़ गांव गई थी. बारात जाने के एक दिन पहले 31 मई की रात लड़की अचानक से लापता हो गई. अगले दिन बारात चली गई. लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका. इसके बाद 1 जून को लड़की के भाभी के परिजनों ने थाने में गुमशुदगी कीरिपोर्ट दर्ज कराई।


   इसके बाद अगले दिन यानि 2 जून तड़के गांव के तालाब में किशोरी का शव मिला. शव मिलने से पूरे परिवार में हड़कंप मच गया. इसके बाद परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी. पुलिस मौक पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। शव का पंचनामा हुआ तो जो सामने आया वो पुलिस के साथ-साथ परिजनों को भी हैरान करने वाला था. क्योंकि किशोरी की हत्या मुंह और नाक दबाकर की गई थी।


   पुलिस की शुरुआत की जांच और मोबाइल काल डिटेल्स के आधार पर पुलिस ने किशोरी की भाभी के भाई रोहिणी कुशवाहा को गिरफ्त में ले लिया दरअसल, किशोरी के भाइयों ने भी पुलिस को बताया कि रोहिणी कुशवाहा उनकी बहन के पीछे पड़ा था. इसी कारण वह शादी नहीं कर रहा था। एक जून को रोहिणी के छोटे भाई की शादी थी. पुलिस अधीक्षक यमुनापार सौरभ दीक्षित ने जानकारी दी कि मोबाइल कॉल डिटेल्स और हत्या वाली जगह पर भाभी के भाई रोहिणी की लोकेशन पता चलने के बाद यह तय हो गया था कि उसी ने हत्या की है।


'CG Top 36' से साभार 

No comments:

Post a Comment