बढती महंगाई के विरोध में महिला कांग्रेस का एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन
मस्तुरी में महंगाई और डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दामों को लेकर आज 5 जून 2021 शनिवार को मस्तुरी ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमति सुकृता बादल खुटे ने विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ एक दिवसीय धरना दिया.
मस्तुरी से 'पं. गणेशदत्त राजू तिवारी' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
मस्तुरीः बढ़ती महंगाई और डीजल-पेट्रोल के दामों में आए दिन हो रही बढ़ोतरी के विरोध में मस्तुरी ब्लॉक अध्यक्ष महिला कांग्रेस ने शनिवार को मस्तुरी में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी अपने अपने निवास मे केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया।
बढ़ती महंगाई के विरोध में महिला कांग्रेस का एक दिवसीय धरना-प्रदर्शनमहिला कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने कहा कि बढ़ती महंगाई ने आम जनता की कमर तोड़ कर रख दी है. डीजल-पेट्रोल और रसोई गैस के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी की वजह से यह सभी चीजें लोगों की पहुंच से दूर होती जा रही है.बढ़ते दामों पर केंद्र सरकार का नियंत्रण नहीं महंगाई के विरोध में धरने पर बैठीं महिला कांग्रेस के सदस्यों ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी कर आम जनता की कमर तोड़ कर रख दी है. जिससे सीधे-सीधे आम जनता की जेब में डाका डाला जा रहा है.इस महंगाई की मार ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. महिला कांग्रेस के सदस्यों ने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने जितने बड़े-बड़े दावे किए थे वो सभी दावे खोखले साबित हो रहे हैं. गैस, डीजल-पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी के साथ-साथ, खाने-पीने की वस्तुओं में भी लगातार महंगाई बढ़ रही है. इसमें नियंत्रण के लिए केंद्र सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है.महिला कांग्रेस के अध्यक्ष सुकृता बादल खुटे ने कहा कि इस बढ़ती महंगाई को लेकर भी बीजेपी के बड़े नेता पूरी तरह से चुप्पी साध रखे हैं. केंद्र सरकार आवश्यक वस्तुओं में लगातार वृद्धि करते जा रही है. अगर यही हाल रहा तो वह दिन दूर नहीं जब सभी राज्यों के सभी लोग लकड़ियों से खाना पकाकर खाने के साथ बैलगाड़ी में घूमने के लिए मजबूर होंगे. रसोई गैस के दाम बढ़ाने की वजह से उज्जवला योजना के गैस सिलेंडर घर में धूल खा रहे हैं. दूसरी तरफ बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दाम की वजह से ग्रामीण मीलों पैदल चलने के लिए मजबूर हो रहे हैं. ऐसे में केंद्र सरकार बस्तरवासियों के विकास के नाम पर केवल छलावा कर रही है।
No comments:
Post a Comment