कोरोना के बाद मुकाबला मंहगाई से, ऐसे में परेशान हो रहे लोग, कह रहे-महंगाई भी बीमारी इससे कैसे निबटे
पं. गणेशदत्त राजू तिवारी की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
42 दिनों बाद लॉकडाउन खुल तो गया लेकिन खाने पीने की सामग्रियों में बढ़ी महंगाई कम होने का नाम नहीं ले रही है। कोई भी दाल 100 रुपए किलो से कम नहीं है जबकि खाने का तेल तो 155 रुपए लीटर में मिल रहा है। लॉकडाउन के पहले 135 में मिल रहा था। हालत यह है कि आटा तक की कीमत बढ़ गई है।
यह 28 से 30 रुपए किलो तक में मिल रहा है जबकि लॉकडाउन के पहले 24 से 25 रुपए किलो में बड़ी ही आसानी से मिल जा रहा था। शक्कर के दाम में मामूली वृद्धि हुई है लेकिन निम्न आय वर्ग के लोगों के लिए 40 रुपए किलो भी ज्यादा ही है। पहले यह 38 में मिल रहा था। 45 रुपए किलो वाला गुड अब 50 में मिल रहा है। और यही हालत अन्य सामग्रियों की भी है। यानी कोरोना के बाद अब मुकाबला महंगाई से करना पड़ रहा है।
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर 14 अप्रैल से शहर सहित पूरे जिले को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए लॉकडाउन किया गया और सभी तरह की संस्थाएं और कामकाज पर पूरी तरह रोक लगा दी गई। नतीजा यह हुआ की काम धंधा से जुड़े लोगों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ा। लॉकडाउन के दौरान किराना सामग्रियों की होम डिलीवरी की छूट दी गई लेकिन इससे पहले से ही किराना दुकान वाले पिछले दरवाजे से समानों के दाम बढ़ाकर बिक्री करते रहे। मजबूरी में लोग खरीदते भी रहे। अब जब लॉकडाउन खुल चुका है तब भी बढ़ी हुई कीमत कम नहीं हुई है।
इसकी वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आटा, तेल, दाल, शक्कर, गुड़ जैसी रसोई के लिए बेहद जरूरी चीजें तो लोग खरीदेंगे ही, चाहे दाम जितना भी हो जाए। इसी का फायदा उठाते हुए किराना व्यापारी मन मुताबिक कीमत में बेच रहे हैं और खाद्य अधिकारियों को बढ़ी हुई महंगाई से जैसे कोई मतलब ही नहीं है।
ऊपर से ही ज्यादा में मिल रहा तेल: ऊपर से ज्यादा में तेल मिल रहा है इसलिए कम में नहीं बेचा जा सकता। दाम कम होंगे तो कीमत घट जाएगी। वैसे अधिकांश समानों की कीमत उतनी ही है।
-पवन वाधवानी, अध्यक्ष, व्यापार विहार व्यापारी संघ
सब्जियां सस्ती इसलिए थोड़ी राहत
सब्जियों को छोड़कर हर चीज के दाम बढ़ गए हैं। यानी सब्जी की वजह से रसोई को थोड़ी राहत है। बृहस्पति बाजार में टमाटर गुरुवार को 15 रुपए किलो में बिका जबकि करेला 30,लौकी 20,बैंगन 30,अरबी 30,कद्दू 20,कच्चा आम 20 तो मिर्च और हरा धनिया 40-40 रुपए किलो मिला। अभी वहां कम दुकानें लगी थी। शुक्रवार से बाकी दुकानें भी खुल जाएंगी।
No comments:
Post a Comment