एयू में तीन दिन बाद परीक्षा, न ही पेपर हैं और ना ही केंद्राध्यक्षों को निर्देश मिले
गणेशदत्त राजू तिवारी की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिलासपुरः पोर्टल की टेस्टिंग भी नहीं हुई
अटल यूनिवर्सिटी में 1 जून से परीक्षा है, पर तैयारी अधूरी है। अभी तक एयू के पास पूरे पेपर भी नहीं हैं। क्योंकि अधिकारी गाड़ियों को लेकर लड़ाई कर रहे हैं। इसलिए शिक्षकों के पास से पेपर नहीं आ पा रहा है। जबकि एयू की सभी गाड़ियों परीक्षा मद से ही खरीदी गईं हैं। वो भी परीक्षा कार्य के लिए।
अब परीक्षा के समय अधिकारियों को नियम-कानून की याद आ गई है, जबकि डेली वेजेज के कर्मचारी को स्टोर वाहन का प्रभार दिया गया है। दैनिक वेतनभोगी नोटशीट लिख रहा है, जो अधिकार नहीं रखता। परीक्षा कार्य के लिए गाड़ियों का उपयोग करने कुलपति आचार्य अरुण दिवाकर नाथ वाजपेयी ने आदेश जारी किया। आदेश के बाद भी अधिकारी एक-दूसरे को नोटशीट चलाने में लगे हैं। इधर परीक्षा सिर पर है, छात्र और कॉलेज के प्राचार्य परेशान हैं। कुलपति वेबीनार की श्रृंखला चला रहे हैं। वहीं परीक्षा के लिए अभी तक प्राचार्यों की बैठक तक नहीं हुई है। अभी तक केंद्राध्यक्षों के लिए एयू निर्देश भी जारी नहीं की है। यूटीडी की परीक्षा 25 मई को शुरू हुई थी। परीक्षा ऑनलाइन हो रही है और एयू की ऐसी तैयारी थी कि परीक्षा के समय बिजली कट गई।
1 को 65 हजार देंगे परीक्षा
एयू में 1 जून को 65 हजार छात्रों की परीक्षा है, पर अभी तक पोर्टल की टेस्टिंग नहीं हुई। 2 जून को 84 हजार, 3 जून को 80 हजार, 4 जून को 95 हजार, 5 जून को 58 हजार, 6 जून को 40 हजार छात्र परीक्षा देंगे।
प्राचार्यों को निर्देश का इंतजार
जेपी वर्मा कॉलेज की प्राचार्य डॉ. ज्योतिरानी सिंह, डीपी विप्र कॉलेज की प्राचार्य डॉ. अंजू शुक्ला, सीएमडी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय सिंह ने कहा एयू अभी तक बैठक नहीं ली है। परीक्षा से संबंधित पूर्ण दिशा-निर्देश नहीं आया है।
No comments:
Post a Comment