मस्तुरी पुलिस ने 3 दिन में गुमशुदा 8 महिला व 1 पुरुष को बरामद कर परिजनों को सौंपा - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Friday, May 28, 2021

 

मस्तुरी थाना पुलिस द्वारा तीन दिन में गुमशुदा 08 महिला व 01 पुरुष को बरामद कर परिजनों को सौंपा गया।

पं. गणेशदत्त राजू तिवारी की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 




मस्तूरी //  पुलिस अधीक्षक  बिलासपुर  प्रशांत अग्रवाल द्वारा जिले के गुमशुदा महिला पुरुष व नाबालिक बालक बालिका को दस्तायाब करने के लिये जिले के सभी थाना प्रभारीयों को निर्देशित किया गया था. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  रोहित झा तथा नगर पुलिस अधीक्षीका सरकंडा  निमिषा पाण्डेय के मार्ग दर्शन पर थाना प्रभारी मस्तुरी एस.पी. चतुर्वेदी द्वारा थाने में तीन टीम अलग अलग गठीत कर गुमशुदा महिला, पुरुष व नाबालिक बालक बालिका की पता साजी हेतु अलग अलग दिशा में रवाना किया गया था जो तीन दिन के अंदर 08 महिला व एक पुरुष को दस्तयाब कर परिजनों को सुपूर्द किया गया। गुम इंसानों में

चित्ररेखा भास्कर

सबिता भास्कर

सरस्वती साहू

योगेन्द्र सिंह कुरै

कविता राज

रिजू सेन रात्रे

काजल जगत

राधा केवट

नेहा यादव आदि थे जिन्हें उनके

परिजन को सुपूर्द किया गया।

उक्त कार्यवाही में सउनि भुरेदास, सउनि हेमसागर पटेल प्र.आर. मनोज राजपूत आर.  कमलेश्वर शर्मा आर  मुकेश राय, आर. अफाक खान, आर.  योगेन्द्र खुटे.म.आर.  मीना राठौर का सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment