फरार आरोपियों की सूचना देने वाले को किया जाएगा पुरस्कृत - एसपी - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Friday, May 28, 2021

 

फरार आरोपियों की सूचना देने वाले को किया जायेगा पुरस्कृत  - एसपी 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


बिलासपुर 28 मई 2021/पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा थाना तारबाहर बिलासपुर में दर्ज अपराध के प्रकरण में फरार आरोपी कादिर अली पिता इमरान अली उम्र 22 वर्ष निवासी राजेन्द्र नगर, थाना सिविल लाईन बिलासपुर की सूचना देने वाले को 5 हजार रूपये के पुरस्कार से पुरस्कृत किया जायेगा। इसी तरह राहुल शंकर, पिता स्व. अरूण शंकर निवासी क्वाटर नं. 834/02 उर्दु ग्राउण्ड के पास कन्ट्रक्शन कालोनी थाना तारबाहर बिलासपुर के बारे में सूचना देने वाले, गिरफ्तार कराने वाले 3 हजार रूपये से पुरस्कृत किया जायेगा। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा तथा पुरस्कार वितरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक बिलासपुर का निर्णय अंतिम होगा।  

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर 07752-223330, मो.नं. 9479193001, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर बिलासपुर 07752-222191, मो.नं. 9479193002, नगर पुलिस अधीक्षक, सिविल लाईन 07752-223876, मो.नं. 9479193006, पुलिस नियंत्रण कक्ष, बिलासपुर 07752-228504, मो.नं. 9479193099, थाना प्रभारी तारबाहर बिलासपुर 07752-259388, मो.नं. 9479193020 पर संपर्क किया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment