ग्राम कुंआ में अवैध शराब जप्त
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिलासपुर 28 मई 2021। जिले में मदिरा के अवैध आसवन, धारण, विक्रय तथा परिवहन के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में 27 मई 2021 को ग्राम कुंआ थाना चकरभाठा में अज्ञात आरोपी से 10 लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब एवं ग्राम नगारडीह थाना चकरभाठा से अज्ञात आरोपी से 40 लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब एवं 225 कि.ग्रा. लहान बरामद कर उक्त आरोपियों के विरूद्ध छ.ग. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) (क) (च), 34(2) व 59(क) के तहत् प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही किया गया है। इस प्रकार 02 प्रकरणों मंे कुल 50 लीटर महुआ मदिरा एवं 225 कि.ग्रा. मदिरा निर्माण योग्य महुआ लहान जप्त किया गया है।
आबकारी उपलंभन दल में आबकारी उपनिरीक्षक श्री आशीष सिंह, आबकारी आरक्षक श्री मूलचंद कौशिक, श्री राजीव जायसवाल, श्री शुभम रजक, तथा वाहन चालक श्री जितेन्द्र शर्मा शामिल रहे हैं।
No comments:
Post a Comment