बिल्हा पुलिस ने की कार्रवाई, अवैध शराब के साथ दो आरोपी पकड़ाए।
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिल्हा, 13 मई गुरुवार। बिल्हा पुलिस ने आज अवैध शराब बेचते हुए दो आरोपियों को धर दबोचा। उनके कब्जे से 6.5 बल्क लीटर महुआ शराब जप्त हुई। जिसका कीमत 1250 रुपए आंकी गई है। पुलिस सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी राज तिलक भारती पिता कमल नारायण भारती उम्र 23 वर्ष, ग्राम टेमरी, थाना नांदघाट, जिला बेमेतरा और फुसूराम यादव उम्र 55 वर्ष ग्राम मोहतरा, थाना बिल्हा, जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ के कब्जे से 6:30 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त कर कार्रवाई की गई है। दोनों आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट धारा 34 (1) (क) के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है। थाना प्रभारी पारस पटेल ने बताया आज सुबह मुखबीर से सूचना मिली है, कि बिल्हा थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग जगह पर अवैध महुआ शराब बेचे जा रहे हैं। थाना प्रभारी ने तत्काल घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पारस पटेल, प्रधान आरक्षक सुरेश बंजारे, आरक्षक रमेश यादव, प्रीतम ध्रुव व अन्य स्टाफ का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।


No comments:
Post a Comment