संयुक्त महामंत्री एवं एल्डरमैन ने सपरिवार लगवायें टीका
'पं. गणेशदत्त राजू तिवारी की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
मल्हारः संयुक्त महामंत्री जिला कांग्रेस एवं एल्डरमैन अमित पान्डेय ने अपने परिवार सहित कोरोना वैक्सीन की पहली डोज 13 मई गुरुवार को ली है। अमित पान्डेय ने अपने नगरवासियो के लोगों से परिवार का अटूट संबंध करार देते उनके स्वास्थ और सुखी जीवन की कामना की है। टीकाकरण अभियान में शामिल होने और वैक्सीन लगवाने की अपील भी की। आगे उन्होंने कहा कि टीकाकरण ही कोरोना वायरस को हराने के कुछ तरीकों में से एक है। नगर के नागरिक होने के नाते हम सभी का प्रथम कर्तव्य है कि अपने नगर को सुरक्षित रखें और इसके लिए पहले अपने आप को सुरक्षित रखना है, जिसके लिए हम सभी को कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीका लगवाना अति अनिवार्य है।अतः मै 18 वर्ष के ऊपर के सभी नागरिकों से अनुरोध करता हूँ कि वह वैक्सीनेशन सेंटर मे जा कर के कोरोना वैक्सीन का टीका अवश्य लगवाए यह जीवन रक्षक टीका हमें, हमारे परिवार और हमारे नगर को सुरक्षित रखने का एकमात्र उपाय है।आइए हम एक सच्चे जिम्मेदार एवं जागरूक नागरिक होने का मिलकर परिचय दे।
अमित पान्डेय ने अपने संदेश मे कहा है कि आज मैने अपने परिवार सहित कोविड वैक्सीन का पहला डोज मल्हार के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लगवाया। आप सभी भी किसी प्रकार की भ्रांतियों, दुष्प्रचारों और अफवाहों में न आकर उसे नकारते हुए वैक्सीन लगावाएं।
उनका कहना है कि समाज के लोगों में वैक्सीन को लेकर तरफ -तरह के अफवाह फैल रहा है, जो कि हम सबके लिए चिंताजनक बात है। उन्होंने कहा कि कोरोना का टीका पूरी तरह से सुरक्षित है और कोई भी नुकसान नहीं है, अपने टीकाकरण के अनुभव को बताते हुए कहा कि टीका लगवाना हम सबके स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है। इससे किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं है। आप सब टीका ज़रूर लगवाएं और अपने नगर,देश को अपने परिवार और खुद को कोरोनामुक्त करने में भागीदारी निभाएं।



No comments:
Post a Comment