पुलिस की बड़ी कार्रवाई हत्याकांड में शामिल सभी 8 आरोपियों किया गिरफ्तार - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Sunday, May 2, 2021

 

नवागढ़ पुलिस की कार्यवाही, ग्राम बोरतरा हत्याकांड में शामिल सभी आठ आरोपी गिरफ्तार

नवागढ़ से दुजेय साहू की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 




नवागढ़ पुलिस ने ग्राम बोरतरा के परसराम साहू हत्याकांड में शामिल सभी आठो आरोपियों को हत्या के कुछ घण्टों बाद गिरफ्तार कर लिया है ।तथा आरोपियों से हत्या में प्रयुक्त डंडे को भी जब्त कर लिया हैं ।


बेमेतरा - नवागढ़ थाना प्रभारी आर पी सिंह ने बताया कि ग्राम बोरतरा में परस राम साहू के पड़ोस में रहने वाले हीरा साहू, रवि साहू, छवि साहू, गणेश साहू, सोनू साहू, चन्द्रिका साहू, शांति साहू, उर्वशी साहू द्वारा परस राम साहू को माँ बहन की गाली गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी दे कर डंडे से मार कर सिर में चोट पहुचाई जिससे परस राम साहू की मौके पर ही मौत हो गई। तथा परस राम साहू के पुत्र रोहित साहू के चेहरे,हाथ,पैर पर डंडे से वार कर घायल किया जिन्हें उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया गया हैं। परस राम साहू की पत्नी सतवंतिन बाई की रिपोर्ट पर रवि साहू पिता गणेश साहू, छवि साहू पिता गणेश साहू, हीरा साहू पिता गणेश साहू ,गणेश साहू पिता दयारामसाहू, सोनू साहू पिता रवि साहू, चन्द्रिका साहू पति पवन साहू, शांति पति गणेश साहू, उर्वशी पति हीरा साहू निवासी ग्राम बोरतरा के विरुद्ध धारा 294,506 बी 323,147, 148, 302,149 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया है जहां से सभी जेल भेज दिया हैं। 

इस हत्याकांड को सुलझाने मे नवागढ़ थाना प्रभारी आर पी सिंह, उप निरीक्षक सी चिड़ा, स.उ.नि. बी डी गंधर्व, प्र. आर. मोहन साहू , श्री राम पेड्रो, आर. राहुल दुबे सहित थाना स्टाप का सराहनीय योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment