चाइल्ड लाइन टीम ने चकरभाठा के छतौना में 3 नाबालिगों की शादी रोकबाई - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Sunday, May 2, 2021

 

चाइल्ड लाइन टीम ने चकरभाठा के छतौना में 3 नाबालिगों की शादी रोकबाई 

पं. गणेशदत्त राजू तिवारी की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 




बिलासपुरःचकरभाठा क्षेत्र के ग्राम छतौना में तीन नाबालिगों की शादी की तैयारी चल रही थी। इसकी खबर मिलते ही चाइल्ड लाइन की टीम पुलिस को लेकर गांव पहुंच गई। इस दौरान वर और वधु दोनों पक्षों को समझाइश देकर बाल विवाह नहीं करने की समझाइश दी गई। इसके लिए उनसे शपथ पत्र भी भराया गया।

महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा को लेकर काम करने वाली संस्था चाइल्ड लाइन के टोल फ्री नंबर 1098 में बीते दिनों सूचना मिली कि चकरभाठा क्षेत्र के ग्राम छतौना में तीन नाबालिगों की शादी की तैयारी चल रही है। सूचना मिलते ही केंद्र समन्वयक पुरुषोत्तम पांडेय ने पूरी जानकारी जुटाई। फिर महिला एवं बाल विकास विभाग, चकरभाठा पुलिस की मदद ली। उनके निर्देशन में टीम बनाई गई। टीम ग्राम छतौना पहुंची और नाबालिग वधु व वर पक्ष के घर पहुंची। इस दौरान पूछताछ करने पर पता चला कि सनाड्य (कौशिक) परिवार की दो नाबालिगों की शादी तय हुई है। इसी तरह उनका बेटा भी बालिग है। लेकिन उसकी होने वाली पत्नी नाबालिग है। उन्होंने तीनों का रिश्ता तय कर दिया और एक मई यानी की शनिवार को शादी होने वाली थी। परिवार में बहू बनकर आने वाली चिचिरदा की नाबालिग है। उनके घर में विवाह की तैयारी चल रही थी। टीम ने दोनों परिवार को बाल विवाह निषेध कानून की जानकारी दी। साथ ही उन्हें अपने बच्चों के बालिग होने के बाद ही शादी करने की समझाइश दी गई। इस दौरान पंचायत के प्रतिनिधियों के समक्ष पंचनामा किया गया और बाल विवाह रोकने की कार्रवाई की गई। इस दौरान दोनों पक्षों से शादी नहीं करने संबंधी शपथ पत्र भी लिया गया है।

कानूनी कार्रवाई की दी गई चेतावनी

चाइल्ड लाइन व अधिकारियों की टीम ने नाबालिग बच्चों को शादी नहीं करने की समझाइश दी है। साथ ही उन्हें भाग कर शादी नहीं करने की चेतावनी भी दी गई है। ऐसा करने पर उनके खिलाफ थाने में आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने की बात कही गई है।

No comments:

Post a Comment