मस्तुरी, तखतपुर और कोटा विकासखंड के इन गांवों में शत प्रतिशत टीकाकरण
पं. गणेशदत्त राजू तिवारी की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिलासपुर/ मस्तूरी। जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान। मस्तूरी, तखतपुर व कोटा विकासखंड के पांच गांव के 45 या इससे अधिक आयु के ग्रामीणों ने शत-प्रतिशत टीकाकरण कराया है।
शहरी क्षेत्र के रहवासियों के मुकाबले पांच गांव के ग्रामीणों की पहल ना केवल सराहनीय है वरन जिले के अन्य गांव में रहने वालों के लिए प्रेरणादायी भी कहा जा सकता है। नवागांव, रांक, बनियाडीह, बीजा व पटैता के ग्रामीणों ने जागरूकता की मिसाल कायम कर दी है। इन पांच गांव के अलावा 10 गांव के 95 फीसद ग्रामीणों ने जिंदगी के टीके लगवाए। जनपद पंचायत मस्तरी में 45 वर्ष से अधिक आयु के 58 हजार से अधिक लोगों को कोरोना का प्रथम डोज लग चुका है।
इन गांव के 95 फीसद ने लगवाए टीके ग्राम पंचायत सीपत, जयरामनगर, गुड़ी, खोंधरा, खम्हरिया, कर्रा, धनिया, उनी, हिर्री एवं पताईडीह।
ताकि युवाओं की जिंदगी रहे सुरक्षित
18 वर्ष से 45 वर्ष आयु के राशन कार्डधारकों को टीका लगाने की कार्य प्रारंभ हो गया है।
No comments:
Post a Comment