नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
भाटापारा से डी पी रात्रे की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'।
दिनांक 27.11.2018 को प्रार्थी के द्वारा थाना भाटापारा ग्रामीण थाना आकर जुबानी रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी नाबालिग बेटी जो घर से बिना बताए कहीं चली गई है कि रिपोर्ट पर गुम इंसान क्रमांक 76/18 कायम कर जांच कार्यवाही में लिया गया जांच पर किसी अज्ञात आरोपी द्वारा अपहरण कर ले जाने की शंका पर दिनांक 30,11. 2018 को अपराध क्रमांक 412 /2018 धारा 363 ipc कायम कर विवेचना में लिया गया था लंबित मामलों के संबंध में हालात श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय इंदिरा कल्याण ऐलेसेला को अवगत कराते हुए आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर लगातार आरोपी की पतासाजी की जा रही थी कि आज दिनांक 01.04 .2021 को मुखबिर से सूचना मिला की उक्त आरोपी पीड़िता के साथ भाटापारा में घूम रहा है कि सूचना पर घेराबंदी कर आरोपी राजकुमार बघेल पिता चिंताराम बघेल उम्र 22 साल साकिन खिलोरा के कब्जे से पीड़िता को बरामद किया गया पीड़िता का कथन लिया गया जो अपने कथन में बताएं कि आरोपी द्वारा शादी का प्रलोभन देकर भगा कर ले जाकर पत्नी बनाकर लगातार शारीरिक संबंध बनाते रहा के प्रकरण में धारा 366,376 आईपीसी 4 .6. पास्को एक्ट के तहत आरोपी राजकुमार बघेल पिता चिंता राम 22 साल को आज दिनांक 01.04.2021 को 13:45 बजे विधिवत गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।
उक्त कारवाही में थाना भाटापारा ग्रामीण निरीक्षक रामअवतार ध्रुव सहायक उपनिरीक्षक वीएन सिंह प्रधान आरक्षक 114 राजेश सेन आरक्षक अरविंद कौशिक मनमोहन खांडेकर प्रमोद माजरे एवं साइबर सेल बलौदा बाजार का विशेष योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment