टोनही प्रताड़ना का आरोप में 6 आरोपीयान गिरफ्तार
भाटापारा से डी पी रात्रे की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'।
भाटापारा। थाना भाटापारा ग्रामीण अंतर्गत ग्राम गोरदी से दिनांक 27.03.21 को एक महिला श्रीमती शिवकुमारी पति मयाराम साहू उम्र 50 वर्ष ने थाना आकर जुबानी रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह अपने घर में बहू, बेटा के साथ थी उसी समय गांव के पार्वती पति नरेश साहू , गोदरी पति तोमन साहू, शांति बाई साहू पति कृपा राम साहू, श्याम रतन साहू सभी ने मां बहन एवं अश्लील गंदी गंदी गालियां देते हुए तुम टोनही (डायन) हो हम लोगों को जादू टोना कर दिए हो हम लोंगो को ठीक करो नहीं तो जान से मार डालेंगे कहकर उनके सिर के बाल को पकड़ कर हाथ मुक्का से सभी लोग एक राय होकर मारपीट करने पर थाना में अपराध क्रमांक 130/21 धारा 294,506,323,452,147,149 भादवि व 04,05 छ.ग. टोनही प्रताड़ना अधिनियम कायम कर विवेचना में लिया गया। मामला की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी इस घटना की जानकारी दिया गया एवम विवेचना दौरान समस्त आरोपीगण
1. कृपा राम साहू पिता चैतराम साहू 53 साल
2. श्याम रतन साहू पिता स्वर्गीय चैतराम साहू उम्र 65 साल
3. गोदावरी साहू पति तोमन साहू उम्र 32 साल
4. शांति बाई पति कृपा राम साहू उम्र 50 साल
5. पार्वती साहू पति नरेश साहू उम्र 28 साल
6. नरेश साहू पिता कृपा राम साहू उम्र 32 साल समस्त सकिनान गोरदी थाना भाटापारा के विरुद्ध अपराध धारा सदर का घटित पाये जाने से आज दिनांक 01,04,2021 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।


No comments:
Post a Comment