शासन तंत्र की उगाही से तंग किसान ने की खुदकुशी, पीड़ित परिवार को उचित न्याय मिले - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Saturday, April 3, 2021

 

शासन तंत्र की उगाही से तंग किसान ने की खुदकुशी, पीड़िता परिवार को उचित न्याय मिले - कश्यप 

'हमसफर मित्र न्यूज'। 



बिल्हा। जिला कार्यसमिति विशेष आमंत्रित सदस्य भा. ज. पा. युवा मोर्चा गौरीशंकर कश्यप ने तखतपुर के किसान श्री छोटू केंवट की आत्महत्या पर भूपेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि आडंबर दिखाने के लिए किसान को अन्नदाता बोलेंगे,उसके नाम पर न्याय योजना का ढिंढोरा भी पिटेंगे...लेकिन वास्तविकता में उसी किसान से इतनी वसूली करेंगे कि वो आत्महत्या पर मजबूर हो जाये, भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ युवा मोर्चा के गौरीशंकर कश्यप ने एक बयान में यह भी कहा कि तखतपुर विकासखंड के राजा कापा गांव के किसान छोटू राम केवट पिता स्वर्गीय पंचराम केवट के द्वारा छत्तीसगढ़ के शासन के सरकारी तंत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार के चलते आत्महत्या किया जाना अत्यंत दुखदाई घटना है छत्तीसगढ़ कांग्रेस की सरकार जो अपने आप को किसान हितैषी बताते नहीं थकती वह आज तक प्रदेश में 440 किसानों के आत्महत्या कर जान देने पर चुप्पी साध ली है, आज पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार इतना बढ़ गया है की सरकार की तंत्र पूरी तरह गले से भ्रष्टाचार में डूबी हुई है छोटा सा छोटा काम भी जो नियमानुसार समय सीमा में हो जाना चाहिए वह भी बिना चढ़ावा के काम नहीं होता सरकार में बैठे लोगों के शह पर खुलेआम भ्रष्टाचार का खेल चल रहा है भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ युवा मोर्चा मृतक छोटू राम केवट के शोक संतिप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करती है । पटवारी के साथ ही अन्य अधिकारियों के संलिप्तता की भी जांच होनी चाहिए, किन कारणों से इतने विलंब पर भी उनका काम राजस्व विभाग ने क्यों नहीं किया ,उचित जाँच कर किसान परिवार को न्याय दिलाए जाने मांग करती है और दोषी अधिकारी और पटवारी के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जावे ,और मृतक के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दे।


गौरीशंकर कश्यप, भाजपा युवा मोर्चा बिल्हा।

No comments:

Post a Comment