8 माह की गर्भवती स्वास्थ्य कर्मी की कोरोना के ड्यूटी के दौरान मौत, जांच की मांग - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Thursday, April 29, 2021

 प्रेस विज्ञप्ति



8 माह की गर्भवती श्रीमती दुलारी ढ़ीमर ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजिका की मृत्यु पर विभागीय ऊच्च स्तरीय जांच हो - हरीश सन्नाट

कोरोना से मृत्यु दोषी पाए जाने पर सम्बंधित जिले ब्लॉक के अधिकारी BMO एवम सम्बंधित CMHO पर कानूनी कार्यवाही करते हुए FIR दर्ज हो।

हरीश सन्नाट की रिपोर्ट (प्रदेश मीडिया प्रभारी) 

'हमसफर मित्र न्यूज' 





रायपुर:- स्वास्थ्य सयोंजक कर्मचारी संघ,छ.ग. के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं प्रदेश अध्यक्ष टारजन गुप्ता ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परपोड़ी जिला बेमेतरा में पदस्त श्रीमती दुलारी ढ़ीमर ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजिका की कोरोना से मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है । 8 माह की गर्भवती कर्मचारी से कोरोना काल मे डयूटी कराए जाने पर विभागीय अधिकारी bmo एवम cmo की कठोर निंदा करते हुए उनके इस रवैये पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त कर सम्बंधित BMO एवम CMHO बेमेतरा के  सवेंदनहीन कार्यशैली का पुरजोर विरोध किया है।।


प्रांतीय महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष सरोज बघमार ,प्रांतीय महिला प्रकोष्ठ के रिजीवी ने 8 माह के गर्भवती महिला से कोरोना में डयूटी कराए जाने की कड़ी शब्दो मे निंदा की है।


प्रांतीय सचिव प्रवीण डिडवंशी, उप प्रांताध्यक्ष मिर्जा कासिम बेग,हरीश जायसवाल, मीडिया प्रभारी हरीश सन्नाट ने दुलारी ढ़ीमर के मृत्यु पर सोशल मीडिया ट्वीटर एवं न्यूज़ मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री जी एवम स्वास्थ्य मंत्री जी से उच्च स्तरीय विभागीय जांच की मांग कर दोषी पाए जाने पर सम्बंधित BMO एवम CMHO बेमेतरा के ऊपर कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए कानूनी कार्यवाही की मांग की है।।


स्वास्थ्य सयोजक कर्मचारी संघ दुलारी ढिमर के गर्भवती के कोरोना में जबरदस्ती कार्य कराने, इलाज में कोताही बरतने,मातृत्व अवकाश से सम्बंधित,50 लाख बीमा की कार्यवाही एवम अन्य विशेष तथ्यों पर जांच की मांग करेगा एवम दोषी पाए जाने पर कठोर कार्यवाही की मांग के लिए  मानव अधिकार आयोग ,महिला आयोग,न्यायालय एवम शासन प्रशासन के पास ज्ञापन देंगे।।


प्रदेश अध्यक्ष टारजन गुप्ता सहित समस्त प्रांतीय पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री एवम स्वास्थ्य मंत्री से गर्भवती दुलारी ढिमर ग्रामीण स्वास्थ्य सयोजिका के प्रति मानवता को ध्यान में रखते हुए तत्तकाल जांच कमेटी बनांकर जांच करवाने की मांग की है।।

सरकार के द्वारा समयानुकूल निर्णय नही लेने की दशा में संगठन आंदोलन का रुख अपनाएगा ।जिससे सम्पूर्ण स्वास्थ्य व्यवस्थाये एवम कोरोना टीकाकरण प्रभावित होगी।।जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।।

No comments:

Post a Comment