खबर का असर : मल्हार मेला में अवैध वसूली वाले पर होगी कार्रवाई - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Sunday, March 21, 2021



 मल्हार मेला में अवैध वसूली करने का मामला।

मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने कहा इसकी जानकारी सही पाई गई है नोटिस जारी किया गया है

मल्हार मेला का है ये मामला दुकानदारों से की वसूली

मल्हार से पं. गणेशदत्त राजू तिवारी की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज'। 




मल्हार। मल्हार नगर पंचायत मे मेला में अवैध वसूली का मामला गरमाते जा रहा है । दुकानदारों को डरा धमकाकर राशि वसूल किया गया है वहीं संतोष गुप्ता ने बताया कि एक नगर पंचायत मेला को ठेका में लेकर दुकानदारों को  एवं ठेला पेठा मिठाई मिक्चर खजूर बेचने आइसक्रीम वाले से चाट वालो अवैध वसूली की जा रही है।

नगर पंचायत की रेट लिस्ट से अलग कही डबल वसूली की जा रही है नगर पंचायत रेट लिस्ट के अनुसार 10/ से 20 रूपये जारी किया गया है लेकिन बाजार के ठेकेदार 30/ सै 40/ रूपये अवैध वसूली का कर रहे हैं।

 नगर पंचायत मल्हार के सीएमओ से संपर्क करने पर  उन्होंने बताया कि इस मामले में जानकारी मुझे कुछ नहीं मालूम जब साक्ष्य सामने आया तो सीएमओ ने ठेकेदारों को नोटिस भी जारी किया लेकिन ठेकेदारों द्वारा नोटिस को अनदेखा कर अपनी मनमानी कर अवैध वसूली कर रहे है।  इसके बाद भी नगर पंचायत के अधिकारी सीएमओ  पर जांच कराना भी उचित नहीं समझ रहे ।जबकि सीएमओ ने दुकानदारों को आश्वासन दिया था कि दुसरे दिन कार्रवाई कर ठेके को निरस्त किया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। आदेश को ठेगा दिखाते हुए  कहीं न कही नगर पंचायत के अधिकारी कर्मचारी संलिप्त नजर आ रहे हैं । तभी तो अब तक कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। पहले भी समाचार छप चुका है।मेले में आए दुकानदार कि शिकायत मामले कोई सुनवाई नहीं हो रहा है जिससे सभी छोटे दुकानदार परेशान हो रहे है उनका कहना के ठेकेदार के खिलाफ करवाईं होनी चाहिए.।

इसकी शिकायतें पहुचने पर भी नगर पंचायत के अधिकारी कर्मचारी कागजी कारवाई में मामले को उलझाकर ठेकेदार को अवैध वसूली करने की खूली छूट दे रहें हैं।

No comments:

Post a Comment