मल्हार मेले में जुआ चलाने वाले गिरोह सक्रिय, घुमने आने वाले लूटा रहे हैं पैसे - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Sunday, March 21, 2021

 

मल्हार मेले में स्टाइगरपर जुआ चलाने वाले गिरोह सक्रिय,लुट रहें हैं मेले देखने आए मेलार्थियां

 हमसफर मित्र न्यूज से गणेशदत्त राजू तिवारी की रिपोर्टः

'हमसफर मित्र न्यूज'। 




मल्हार। पुलिस के पहरे मे लगा नगर पंचायत मल्हार में मेला लेकिन मेले में जगह जगह संचालित हो रहे है खडखडिया,रिंग,स्टाइगर जैसे जुआ लगे रहे हैं हजारों के दाव.

मस्तुरी ब्लॉक के एकलौता नगर पंचायत मल्हार में पंद्रह दिवसीय मेला पुलिसकर्मियों के पहरे में संचालित हो रहा है।

यहां मल्हार मेला में खुलेआम स्टाइगर, रिग, खडखडिया जैसे जुआ खुलेआम चलाया जा रहा है और पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है।मेले मे चल रहे जुआ में मेला देखने आए हजारों लोग इसके शिकार हो रहें हैं।रोजाना लोगों हजारों, हजारों के दांव लगा रहे हैं।इसका शिकार मेला देखने आए युवा पीढ़ी भी हो रही है।नगर में लगने वाले शिवरात्रि मेला में जुआ का फड.सजाए जाते हैं यहां छोटे छोटे बच्चों को लेकर मेला घुमाने छोटे बडे परिवार आते जो लालच मे आकर रिंग,स्टाइगर जैसे जुआ खेलते हैं और रूपये हार जाते हैं और उनके बच्चों परिवार को मेले का आनंद नही मिल पाता निराश हो कर खाली मायूस होकर वापस घर जाना पड़ता है।चर्चा है, पुलिस की शह पर जुआ फड खेलाए जा रहे हैं।बहुत से लोग अपनी घडी एवं मोबाइल फोन बेचकर अपना सब कुछ गंवा दिया है।

बुजुर्ग से लेकर बच्चे भी इसके चक्कर में पडकर मेहनत की कमाई लुटा रहे हैं।।

खडखडिया, स्टाइगर, रिंग खेलने और खिलाने वालों के खिलाफ कुछ दिन पहले कार्रवाई पत्रकार द्वारा की गई थी, नोकझोक भी हुआ इसके बावजूद भी मल्हार मेला में जुआ खडखडिया खुलेआम बीच मेले खिलाया जा रहा है ।ना तो संबंधितों के उपर कार्रवाई  मेला समिति ना ही पुलिसकर्मियों कर रही है दोनों अनजान बनी हुई है।

No comments:

Post a Comment