फिल्मों में आने के पहले ये बनना चाहते थे रानी मुखर्जी
प्रस्तुति - मनितोष सरकार (संचालक /संपादक)
'हमसफर मित्र न्यूज'।
बॉलीवुड के मर्दाना अभिनेत्री का आज 43 वां जन्मदिन हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं मसहूर अदाकारी हिन्दी फिल्म के मर्दाना एक्ट्रेस रानी मुखर्जी का। रानी मुखर्जी फिल्मों में नहीं आना चाहती थी, फिर वह क्या बनना चाहती थी जानिए आज 'हमसफर मित्र न्यूज' के इस अंक में...
बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी इंडस्ट्री की सबसे सक्सेसफुल एक्ट्रेस में से एक रही हैं. उन्होंने अपने करियर में विभिन्न तरह के रोल्स प्ले किए और अपनी वर्सेटाइल एक्टिंग की वजह से लोगों के दिलों में खास स्थान हासिल किया. रानी भले ही शादी के बाद फिल्मों में अब कम ही नजर आती हैं मगर एक्ट्रेस जिस फिल्म का भी हिस्सा होती हैं अपनी शानदार परफॉर्मेंस से आज भी सभी को चकित कर देती हैं. लाइमलाइट से दूर रहने वाली रानी मुखर्जी 21 मार्च को अपना 43वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर बता रहे हैं उनके जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातें।
रानी मुखर्जी का जन्म 21 मार्च, 1978 मंगलवार को कोलकाता में हुआ था. वैसे तो फिल्मों में रानी मुखर्जी ने अच्छा नाम कमाया और अपने समय की टॉप एक्ट्रेस भी रहीं मगर इसके बाद भी एक्टिंग और फिल्में रानी की पहली पसंद नहीं थीं. एक्ट्रेस पहले फैशन डिजाइनर बनना चाहती थीं मगर शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. रानी फिल्मों में आईं और छा गईं. बहुत लोगों को ऐसा लगता है कि रानी मुखर्जी की पहली फिल्म राजा की आएगी बारात थी. मगर ये रानी मुखर्जी की हिंदी भाषा में डेब्यू फिल्म थी. उनकी पहली फिल्म थी बियेर फूल. ये एक बंगाली फिल्म थी जिसका निर्देशन रानी के पिता राम मुखर्जी ने किया था. फिल्म में रानी प्रोसेनजीत चटर्जी संग स्क्रीन शेयर करती नजर आई थीं।
सुपरहिट फिल्मों की भरमार
इसके बाद एक्ट्रेस गुलाम, कुछ कुछ होता है, मन, हैलो ब्रदर, हे राम, हद कर दी आपने, बिच्छू, हर दिल जो प्यार करेगा, कहीं प्यार ना हो जाए, चोरी चोरी चुपके चुपके, नायक और कभी खुशी कभी गम जैसी फिल्मों में नजर आईं. रानी मुखर्जी के बारे में एक बात कही जा सकती है कि उन्होंने अपने करियर में कभी संघर्ष नहीं देखा. उनकी फिल्मों ने हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया और उनकी एक्टिंग की भी खूब तारीफ की गई. साथिया, चलते चलते, एलओसी कारगिल, युवा, हम तुम, वीर जारा, ब्लैक, बंटी औप बब्ली, बाबुल, लागा चुनरी में दाग और सांवरिया, नो वन किल्ड जेसिका, दिल बोले हड़िप्पा, तलाश, आइया और बॉम्बे टाकीज जैसी फिल्मों का हिस्सा रहीं।
शादी के बाद भी जलवा कायम-
रानी मुखर्जी ने साल 2014 में यश चोपड़ा के बेटे आदित्य चोपड़ा से शादी कर ली. शादी के बाद एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ में बिजी हैं. साथ ही उन्होंने प्रोफेशनल लाइफ पर भी अच्छा बैलेंस बना रखा है. मर्दानी सीरीज और हिचकी जैसी फिल्मों में उनकी एक्टिंग को पसंद किया गया है. अब एक्ट्रेस फिल्म बंटी और बबली के दूसरे पार्ट को लेकर चर्चा में हैं।
ढेर सारे अवॉर्ड्स झोली में-
एक्ट्रेस को अपने करियर में अब तक 17 बार फिल्मफेयर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है और उन्होंने 7 फिल्मफेयर अवॉर्ड जीते हैं. ये किसी भी एक्ट्रेस द्वारा जीते सबसे ज्यादा अवॉर्ड हैं. इसके अलावा उन्होंने आइफा, जी सिने, स्टार गिल्ड, स्क्रीन अवॉर्ड समेत और भी अवॉर्ड्स अपने झोली में ले लिया।
No comments:
Post a Comment