कॉलेज ने की अॉनलाइन परीक्षा की तैयारी, घोषित किया गया टाइम टेबल, बिना तैयारी के छात्र देंगे परीक्षा - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Tuesday, March 9, 2021

 

कॉलेजों ने की ऑफलाइन  परीक्षा की तैयारी  घोषित किया गया टाइम टेबल बिना तैयारी के छात्र देंगे परीक्षा 

बिलासपुर से राकेश खरे की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज'। 


बिलासपुर। कॉलेज में होने वाली परीक्षा को लेकर अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है जिस प्रकार से अभी कोरोना का ग्राफ धीरे धीरे छत्तीसगढ़ में बढ़ रहा है उससे छात्रों व उनके परिजनों में भय का महौल है। छात्र व छात्रया भी चाहते है कि परीक्षा ऑनलाइन हो जिसे कोरोना संक्रमण से बचा जा सके।   इसी बीच साइंस कॉलेज बिलासपुर के द्वारा परीक्षा तिथि की घोषणा की गई । जिस तरीके से ऑनलाइन पढ़ाई हुई बहुत से छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ा । कुछ अपने घर से दूर रहते है जिसके कारण वो समय पर परीक्षा में नही बैठ पाएंगे 

ज़िद्दी युथ की टीम द्वारा लगातार मांग की जा रही है छात्रों व छात्राओ के भविष्य को देखते हुए परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाए । ज़िद्दी युथ के विकास सिंह जी का कहना है कि अभी सरकार का कोई भी आदेश नही आया है फिर भी कॉलेज द्वारा परीक्षा तिथि की घोषणा अपने आप में सवाल खड़े कर देती है।

अगर कोई बच्चा कोरोना संक्रमित हुआ तो इसकी ज़िम्मेदारी कौन लेगा

इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है प्रदेश के स्वास्थ व राजस्व मंत्री कोरोना के चपेट में आ गए है । अब यह सवाल ये उठता है कि जब राज्य में मंत्री कोरोना से अछूते नही है तो बच्चें फिर ऑफलाइन  पेपर कैसे दे पाएंगे 


आप लोग को डरने की कोई आवश्यकता नहीं है ऑनलाइन परीक्षा  के समर्थन में हम सम्पूर्ण रूप से पुरे प्रदेश में कार्यरत हैं इसका रिजल्ट जल्द ही हमरे पक्ष में आएगा। 


विकास सिंह
(ziddi-youth)

No comments:

Post a Comment