गुमशुदा: रहस्यमय तरीके से नाबालिक गायव, चौथा दिन भी नहीं मिला सुराग
मल्हार से पं. गणेशदत्त राजू तिवारी की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'।
मल्हारः सरसेनी से पिछले दिनों एक लडका रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया। परिवारजनों ने मल्हार चौकी में लडके का गुमशुदगी दर्ज कराई है। पिता दिनदयाल कैवर्त सरसेनी निवासी ने बताया कि उसका लडका लल्लू कैवर्त 15 साल 8 महिना 11 दिन का 15/03/2021 दिन सोमवार को 9ः00बजे सुबह घर से लापता हो गया। शाम तक वापस नहीं आया लल्लू कैवर्त काला कलर का चड्डा और हरा कलर चेक नुमा शर्ट पहना हुआ है। आसपास के क्षेत्र रिश्तेदारों में तलाशा लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। पिता दीनदयाल की रिपोर्ट पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर लल्लू कैवर्त की तलाश शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment