प्राचिन मेला मल्हार में शुल्क के नाम पर खुलेआम अवैध वसूली - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Thursday, March 18, 2021

 

मल्हारःप्राचिन मेले में शुल्‍क के नाम पर खुलेआम अवैध वसूली

छत्‍तीसगढ़ के बिलासपुर अंचल में इन दिनों चल रहे मल्हार मेला के तहत बिलासपुर जिले की मल्हार नगर पंचायत में ठेकेदार द्वारा तय दर से चार गुना अधिक तक राशि वसूल किए जाने का आरोप व्‍यापारियों ने लगाया है.

 मल्हार से गणेशदत्त राजू तिवारी की रिपोर्टः

'हमसफर मित्र न्यूज'। 



मल्हार। छत्‍तीसगढ़ के बिलासपुर अंचल में इन दिनों चल रहे मल्हार मेला के तहत बिलासपुर जिले की मल्हार नगर पंचायत में ठेकेदार द्वारा तय दर से चार गुना अधिक तक राशि वसूल किए जाने का आरोप व्‍यापारियों ने लगाया है. इस अवैध वसूली के चलते मेले में अपनी दुकान लगाने वाले व्‍यापारी परेशान हो रहे हैं.


आपको बता दें नगर के किसान अपनी धान की कटाई के बाद अपने ग्राम देवता भगवान पातालेश्वर की पूजा-अर्चना करते हुए नगर में मेलों का आयोजन करते है और ये सिलसिला होली के पहले तक समाप्त हो जाता है. इस मेला में हजारों की संख्या में लोग आते हैं. इस मेला में कई दुकानें लगती हैं और लोग जमकर खरीदी करते हैं.

मल्हार नगर पंचायत क्षेत्र में लगे इसी तरह के मेले में दूरदराज से आए दुकानदारों से स्थानीय ठेकेदार मनमानी वसूली कर रहे हैं. व्‍यापारियों का आरोप है कि स्थानीय मेला कमेटी ने दर निर्धारित कर रखी है, जिसके अनुसार दुकानदारों से मेला शुल्‍क की वसूली की जाती है. जिस ठेकेदार को मेला शुल्‍क वसूली का ठेका दिया गया है, वह कर वसूली में मनमानी कर रहा है.  निर्धारित शुल्क से चार गुना तक अधिक शुल्‍क वसूली की जा रही है. मेले में आए एक मिठाई ठेला दुकानदार ने बताया कि निर्धारित शुल्‍क 20 रुपए की बजाय ठेकेदार ने 40 रुपए मांगे और रुपए लिए.

दुकानदारों का कहना है कि इसकी मल्हार नगर पंचायत के अधिकारी लिखित साक्ष्य सहित शिकायत किया है। अगर समय रहते इस अवैध वसूली पर रोक नहीं लगाई गई तो किसी दिन मेले में कोई बड़ा विवाद हो सकता है.

इस संबंध में जब नगर पंचायत के सीएमओ से चर्चा की गई तो उन्‍होंने  साक्ष्य पाकर स्‍वीकार किया कि ठेकेदार द्वारा मनमानी कर अधिक राशि वसूल की जा रही है. उन्‍होंने कहा कि ठेकेदार अवैध वसूली कर रहा है.  इस संबंध में जांच की जाएगी  बैठक बुलाकर जानकारी लेंगें। उन्‍होंने कहा कि ठेकेदार पर कार्रवाई कर उसका ठेका निरस्‍त किया जा सकता है.


No comments:

Post a Comment