सबरी की नगरी शिवरीनारायण में छत्तीसगढ़ निषाद (केंवट) समाज के लोगों नें बड़ी धूमधाम से मनाई सबरी जयंती...
शिवरीनारायण से संजय मिश्रा की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'।
शिवरीनारायण। परम् श्रद्धेय माता सबरी के जन्मोत्सव को उनके तपोभूमि शिवरी नारायण धार्मिक नगरी में पहली बार केंवट (निषाद) समाज के लोगों नें अत्यंत ही धूमधाम से मनाई, जिसमें निषाद समाज के शिवरी नारायण महिला समिति, रायपुर महानगर महिला इकाई एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष तथा कार्यक्रम के प्रमुख सलाहकार श्री शांति कैवर्त, छत्तीसगढ़ प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं कार्यक्रम के प्रमुख वरिष्ट पत्रकार गोलू (राजीव) कैवर्त, समाज सेवी बलराम कैवर्त सरपंच प्रतिनिधि, युवा पत्रकार राजेश निषाद (बिलासपुर), सहित समाज के पदाधिकारी गण प्रमुख रूप से उपस्थित रहे,
जन्म उत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री दान सिंह निषाद (प्रदेश अध्यक्ष निषाद समाज केंद्रीय समिति कोहका भिलाई ), अध्यक्षता श्री उदय राम कैवर्त, साधुराम निषाद, कुंजलाल निषाद, सदानंद निषाद, पीताम्बर निषाद, टेटकुराम निषाद, भीखम निषाद, रेखराम निषाद, ढेलूराम निषाद (मछुवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष), निलसिह निषाद, कृष्ण कुमार निषाद, घरवासी निषाद, रामसेवक निषाद, डी.आर. निषाद, अजय निषाद, गिरिराज निषाद, भैयाराम निषाद, त्रिलोचन निषाद, मानत राम निषाद, रायपुर महानगर महिला इकाई से श्रीमती मिना निषाद (उपाध्यक्ष महिला इकाई), श्रीमती जयंती निषाद, ललिता पारकर, संगीता निषाद, रुखमनी निषाद, मणिका निषाद, किरण निषाद, कविता निषाद, गीता निषाद, अनिता निषाद, तिलेश्वरी निषाद, सुमन निषाद, पूर्णिमा निषाद, गीता निषाद, परमेश्वरी कैवर्त (सरपंच), युवा पत्रकार वासु कैवर्त, मनीराम कैवर्त सहित समाज के अन्य पदाधिकारी गण एवं शासन प्रशासन की उपस्थिति अविस्मरणीय रहा।
No comments:
Post a Comment