अॉनलाइन परीक्षा की मांग को लेकर विद्यार्थियों ने किया महाविद्यालय का घेराव - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Saturday, March 20, 2021

 


एन.एस.यू.आई. एवं जिद्दी यूथ के संयुक्त तत्वावधान में ऑनलाइन परीक्षा की मांग को लेकर छात्र-छात्राओं नें किया महाविद्यालय का घेराव 

बिलासपुर। संजय मिश्रा

'हमसफर मित्र न्यूज'। 



छत्तीसगढ़ प्रदेश के न्यायधानी बिलासपुर में आज दिनांक 20-03-2021 को ऑनलाइन परीक्षा के मांग को लेकर एन.एस.यू.आई. कार्य. जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह एवं जिद्दी युथ अध्यक्ष विकास सिंह के नेतृत्व में अटल बिहारी बाजपेई यूनिवर्सिटी से संबंधित सभी महाविद्यालयों में पढ़नें वाले छात्र-छात्राओं नें गांधी चौक पर एकत्रित होकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, गांधीजी को याद करते हुए सैकड़ों की संख्या में एकत्रित छात्र-छात्राओं नें अटल बिहारी बाजपेई यूनिवर्सिटी की ओर कूच किया, रास्ते भर ''जैसी शिक्षा वैसी परीक्षा'' के नारों के साथ विद्यार्थियों नें यूनिवर्सिटी के प्रांगण में पहुंच कर बैठ गए, जहां उन्होंने गांधीजी को पुन: याद करते हुए ''रघुपति राघव राजा राम पतित पावन सीता राम' का कीर्तन भी किया, यूनिवर्सिटी के अधिकारियों ने छात्र-छत्राओं को समझानें की बहुत कोशिश की लेकिन ऑनलाइन परीक्षा की मांग को लेकर जुटे विद्यार्थियों नें टस से मस होने का नाम तक नहीं लिया, 


जिद्दी युथ अध्यक्ष विकास सिंह के द्वारा लगातार ऑनलाइन परीक्षा की मांग के बाद अटल बिहारी बाजपेई विश्वविद्यालय के कुलपति अरुण दिवाकर नाथ बाजपेई को आखिरकार छात्रों की बातों को सुननें के लिए छात्रों के बीच आना ही पड़ा, जिद्दी युथ अध्यक्ष विकास सिंह नें विद्यार्थियों की पीड़ा को प्रबंधन और कुलपति के समक्ष रखा, 

रंजीत सिंह नें कहा कि छात्रों को इस कोरोना काल में महाविद्यालय बुलाकर परीक्षा लेना उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करनें जैसा है, साथ ही बहुत से महाविद्यालयों में कोरोना गाइडलाइन का पालन करनें जैसी व्यवस्थाएं भी मौजूद नहीं है, वहीं जिद्दी युथ अध्यक्ष विकास सिंह पुरे प्रदेश में सर्वप्रथम ऑनलाइन परीक्षा को लेकर छात्रहित में आवाज उठाई थी, तत्पश्चात निरंतर इस मुहिम में जिद्दी युथ की पूरी टीम ऑनलाइन परीक्षा करानें हेतु लगी हुई है, हमारी मांग है कि छात्रों को ऑनलाइन परीक्षा लेना चाहिए, इस दौरान कार्य परिषद् की मीटिंग में पहुंची संसदीय सचिव रश्मि सिंह नें छात्रहित में इस मुहिम का समर्थन करते हुए मांगों को जायज करार दिया, जिसके बाद ऑनलाइन परीक्षा की मांगों को ऊपर तक पहुंचानें की बात भी कुलपति कहते हुए नजर आए, इसके अलावा ऑटोनॉमस कॉलेज में परीक्षा को लेकर जारी की गई समय सारणी को लेकर हर संभव मदद करनें की बात कुलपति नें की,

आज के कार्यक्रम में एन.एस.यू.आई. के कार्य. जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह और जिद्दी युथ के अध्यक्ष विकास सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन सफल होता नजर आया, 

इस कार्यक्रम के दौरान लोकेश नायक, रंजेश सिंह, सैम पटेल, आरती गुप्ता, दीपा माला, अंजलि, प्रीति, महिमा, स्वाति, रुकमणी, दिव्यांश शुक्ला, अरुण चक्रवर्ती, शिवम शर्मा, अभिषेक उपाध्याय, हिमांशु कोसले, सुबोध नायक, नवीन कुमार, चंद्र प्रकाश साहू, पुष्पराज साहू, प्रदीप सिंह, गजेंद्र साहू, पारस सोनी, सूरज, सुरेंद्र सोनी, हेमंत यादव, सेजल तिवारी, रितिक नागदेव, सुप्रीत बनर्जी, अंकित सोनी, साहिल अली, अब्दुल अली, अनम खान, अलका स्वर्णकार, मुक्ति सेन, शिवा देवांगन, कुलदीप सोनी, वैभव सोनी, आरती शर्मा, पूनम शुक्ला, अखिल, अंकित, सौरभ, सुरेश, गौतम, तुषार साहू, तारकेश्वर साहू, अभिनव तिवारी समेत हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment