मिनी ट्रक पलटने से 5 भाजपाईयों की मौत - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Saturday, March 27, 2021

 

मिनी ट्रक पलटने से 5 भाजपाईयों की मौत 

'हमसफर मित्र न्यूज'। 


   एक मिनी ट्रक पलट जाने से बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में मिनी ट्रक बैठे पांच 5 भाजपाइयों की मौत हो गई जबकि छह लोग गंभीर रुप से घायल हो गए.

   जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि अभी तक इस हादसे की सटीक वजह का पता नहीं चल पाया, लेकिन पुलिस ने मामला की जांच शुरू कर दी है.


रैली में शामिल होने गए थे कार्यकर्ता

   जानकारी के मुताबिक बड़ी संख्या में BJP के कार्यकर्ता एक चुनावी रैली में गए थे. रैली खत्म होने के बाद जब वो पिकअप के जरिए लौटने लगे, तभी दक्षिणी त्रिपुरा के नूतन बाजार के पास वाहन सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गया.

   इसके बाद वो गड्ढे में जा गिरा. इस हादसे में 5 भाजपा कार्यकर्ताओं की मौत हो गई, जबकि 6 घायल लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू किया गया. घटना पर राज्य बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने दुख व्यक्त किया है.


जांच में जुटी पुलिस…

   हालांकि मिनी ट्रक कैसे पलटा फिलहाल इसकी सटीक वजह का पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि मिनी ट्रक की रफ्तार तेज रही होगी और बैलेंस बिगड़ने के कारण वो हादसे का शिकार हुआ.

No comments:

Post a Comment