रंगों के पर्व होली के अवसर पर देशवासियों क्षेत्रवासियों को शुभकमानाएं और सभी के सुख एवं समृद्धि की कामना ।
मस्तूरी से पं. गणेशदत्त राजू तिवारी की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'।
मस्तूरी। मस्तुरी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नागेंद्र राय जी ने कहा, ‘‘होली के शुभ अवसर पर सभी क्षेत्रवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं रंगों का त्योहार होली वसंत का और समाज में सौहार्द का उत्सव होता है। मेरी कामना है कि यह उत्सव सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लाने वाला हो।’’
‘‘होली के शुभ अवसर पर देशवासियों को क्षेत्रवासियों हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। वासंती प्रकृति के अनुपम सौंदर्य में सामाजिक सौहार्द, समृद्धि, सहिष्णुता और समरसता का रंग मिलाएं। होली के इस पावन अवसर पर किसानों के श्रम और सैनिकों के शौर्य को प्रणाम करता हूं। उनको तथा उनके परिजनों को मेरी शुभकामनाएं।’’
जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव भैय्या टाकेश्वर पाटले ने अपने बधाई संदेश में कहा, ‘‘होली के पावन पर्व की सभी देशवासियों को ढेरों शुभकामनाएं। हर्ष और उल्लास का यह त्योहार हमारी एकता और सद्भावना के रंग को और प्रगाढ़ करे ‘‘आपको और आप के परिवार को होली के पावन अवसर पर मेरी और मेरे समस्त कांग्रेस जन की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं। ‘‘होली का यह त्यौहार आपके जीवन को खुशियों के रंग से सराबोर कर दे, मेरी ईश्वर से यही कामना है।’’
‘‘रंगों व ख़ुशियों का यह महापर्व आप सभी के जीवन में सुख, शांति और सौभाग्य लाये। होली की हार्दिक शुभकामनाएं।’’


No comments:
Post a Comment