कटघोरा में किसान मेला का आयोजन शुरू ंव - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Monday, February 1, 2021

 

कटघोरा में किसान मेला का आयोजन शुरू 

पं. गणेशदत्त राजू तिवारी की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज'। 



कटघोरा :- कटघोरा में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी किसान मेला का आयोजन किया जा रहा है ।


किसान मेले में किसानों की सुविधा की सामग्रियों की प्रदर्शनी लगाई जाती है ।


किसान मेले के लिए जिला प्रशासन पहले से ही तैयारी करती है । हर वर्ष किसान मेले का आयोजन जनवरी माह में किया जाता रहा है ।


पर इस वर्ष कोरोना जैसे महामारी को देखते हुए मेले का आयोजन एक माह आगे बढ़ा दिया गया है ।


अब 1 फरवरी से किसान मेले की रौनक लोगो को देखने को मिलेगी । जिला प्रशासन ने इसके लिए कई स्टाल लगाए है ।


जिसमे किसानों की खेती में ज्यादा से ज्यादा पैदावार हो इस बारे में जानकारी के साथ संशाधनों की जानकारी व उसके उपकरण रखे गए है ।


वही बच्चो के लिए आकाशीय झूला के साथ मिठाइयों की दुकान खिलौनों की दुकान खाने पीने की दुकानों को स्थान दिया गया है ।


इस बार सिनेमा घर को भी स्थान दिया गया है । जिसको देखने वालों की भिड़ आने की उम्मीद की जा रही है । बताया जा रहा है कि इस मेले में कई जनप्रतिनिधि अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे


जिसकव लेकर भी जिला प्रशासन की तैयारी देखने को मिल रही है ।


किसान मेले में आने वाले लोगो को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े इसके लिए जिला प्रशासन ने पुलिस के जवानों को जिम्मेदारी दी रखी है


इस बार किसान मेले में बच्चो के लिए कई तरह के झूलो की व्यवस्था कराई गई है जिसमे मुख्य रूप से आकाश झूला, मौत कुंआ, डिस्को झूला, डोंगा झूला, कपड़े की दुकान, मिठाईयाँ ,होल सेल,श्रृंगार शामिल है

No comments:

Post a Comment