कोरी बुनकर समाज की सम्मान समारोह संपन्न - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Monday, February 1, 2021

 


कोरी बुनकर समाज की सम्मान समारोह संपन्न 

पं. गणेशदत्त राजू तिवारी की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज'। 


 बेलतरा:- दिनांक 01 2021 दिन रविवार को कोरी बुनकर समाज का सम्मान समारोह कार्यक्रम मुस्कान भवन सरकंडा बिलासपुर के मुख्य अतिथि कौशल प्रसाद कोरी अध्यक्षता राम मनोहर कोरी विशिष्ट अतिथि श्रीमती सुनीता मुकेश द्विवेदी जवाहर लाल बुनकर रामनाथ कोरी राजू बुनकर राधेश्याम कोरी राजकुमार कोरी अभिनय कोरी सुखरेश कोरी रहे।

 कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की छाया चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलित व स्वागत गीत कर शुरू किया।

 कार्यक्रम में बुजुर्ग,  रक्त दाताओं, प्रतिभावान छात्र-छात्रा  को मंच में सम्मानित किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों द्वारा आकर्षण का केंद्र बना रहा कार्यक्रम में 28 वृद्धजनों को श्रीफल साल से मुख्य अतिथि व अतिथियों के हाथो सम्मान किया गया वही समाज के 29 रक्त दाताओं को भी सम्मान किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम ग्रुप डांस में प्रथम किरण कोरी व उनके सहयोगी सकरी द्वितीय श्वेता निशि तृतीय सिमरन व उनके सहयोगी एकल डांस में प्रथम कुमारी आर्यन द्वितीय अनुष्का कोरी तृतीय निधि कोरी रंगोली में प्रथम कुमारी किरण कोरी द्वितीय श्रीमती रजनी कोरी तृतीय कुमारी खुशबू कोरी मेहंदी में प्रथमं कुमारी श्रेया कोरी द्वितीय अनीता कोरी तृतीय सिमरन कोरी कार्यक्रम में समाज के 13 प्रतिभावान छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया जिसमें  कक्षा बारहवीं से भानु प्रताप कोरी पिता राधेश्याम कोरी कक्षा दसवीं में कुमारी चित्रलेखा कोरी पिता सुनील कुमार पूरे समाज में अव्वल रहा। सामाजिक पुस्तक का भी विमोचन मंच पर हुआ जिसमें समाज के सभी लोगों का नाम दर्ज है।

मुख्य अतिथि अपने उद्बोधन में कहा कि संघर्ष में आदमी अकेला होता है किंतु सफलता पर दुनिया साथ होता है मातृशक्ति को भी समाज में आगे लाने की सख्त आवश्यकता है क्योंकि बचपन से संस्कार देने में उनकी प्रथम दायित्व रहती है इसीलिए मातृशक्ति को भी संस्कारित सामाजिक स्तर में सामने आने की सख्त आवश्यकता है बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ दीक्षा संस्कार देना सख्त आवश्यक है क्योंकि आज के बच्चे कल के भविष्य हैं, मंच प्रभारी राधेश्याम कोरी ने कहा कि समाज के द्वारा इस तरह से कार्यक्रम रखने पर हमारे खुद के बच्चे हमारे सामने ही सम्मानित होते हैं और हम ही उन्हें सम्मान करते हैं जिससे हम दोनों एक साथ गौरवान्वित होते हैं यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है इस तरह का कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय है आने वाले कल यह कार्यक्रम बृहद रूप लेगा, राजू बुनकर अध्यक्ष नवयुवक समिति द्वारा कहा कि मुझे आज गर्व महसूस हो रहा है कि जिस तरह समाज से मुझे जितना भरोसा था कहीं उससे कई गुना ज्यादा भरोसा व सहयोग हमें मिला आज मंच में सामाजिक भवन के नाम पर चर्चा हुई तो ₹356052 का सहयोग प्राप्त हुआ यह समाज के लिए बहुत ही सराहनीय पहल है। कार्यक्रम का संचालन राज कुमार कोरी सोनू शिक्षक के द्वारा किया गया  सहयोग कर्ता में संतोष कोरी कृष्णा कोरी भागवत कोरी रामनिवास कोरी सुरेश कोरी सुरेंद्र कोरी केशव कोरी व समिति के समस्त सदस्य गण रहे।


No comments:

Post a Comment