बसना के बंसला में दुल्हादे - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Monday, February 22, 2021

 

बसना के बंसूला में दूल्हादेव महोत्सव कार्यक्रम संपन्न।

सारंगढ़ से किशन चौहान की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज'। 



बसना/ चौहान सेना व चौहान समाज , छत्तीसगढ़गडीह गांडा समाज के तत्वावधान में विगत 4 वर्षों से  दूल्हादेव महोत्सव का आयोजन होती आ रही है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सारंगढ़ विधायक व अनुसूचित जाति प्राधिकरण के उपाध्यक्ष उत्तरी गनपत जांगडे जी व विशिष्ट अतिथि सबया देवी चौहान, नरेश चौहान एवं  कार्यक्रम के अध्यक्षता चतुरीनन्द के सानिध्य में रविवार को कार्यक्रम संम्पन्न हुई।मुख्यातिथि जांगड़े जी ने समाज को संबोधित करते हुये कहा कि समाज को हमेशा संगठित रह कर समाज के लिये कार्य करना चाहिए।आज चौहान सेना द्वारा दूल्हादेव महत्सव कार्यक्रम कर सुकन्या विवाह कर पूण्य के कार्य किया जा रही है यह सराहनीय कार्य है।इस अवसर पर कांग्रेस के जिला प्रवक्ता गोपाल बाघे ने भी उद्धबोधन दी। इस अवसर पर  सुभाष चौहान, विषिकेशन चौहान, संकीर्तन नन्द, धर्मेंद्र चौहान, ओमप्रकाश चौहान,रोहित चौहान, रामनाथ चौहान, मँहगुलाल चौहान,दीपक महजूद ,ठाकुराम चौहान रूपलाल चौहान, राजेन्द्र चौहान, मन्थिर चौहान, के अलावा सैकड़ो समाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment