दहेज लोभी को पत्नी ने सिखाया सवक, पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Monday, February 22, 2021

 

थाना सिरगिटटी पुलिस द्वारा विवाहिता को दहेज की मांग कर प्रताडित एवं मारपीट करने वाले आरोपी पति को किया गिरफ्तार।

विवाहिता से आरोपी का लगभग 10 माह पूर्व हुआ विवाह।

दहेज में और 10 लाख रूपये का मांग कर करता विवाहिता से मारपीट।

आरोपी द्वारा विवाहिता को मारपीट कर निकाल दिया था घर से बाहर।

आरोपी को रिमाण्ड पर भेजा गया जेल।

बिलासपुर से 'गणेश प्रसाद तिवारी' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज'। 


 बिलासपुर। प्रार्थीया प्रेमलता द्विवेदी (दुवे) पति चन्द्रेश द्विवेदी उम्र 31 साल साकिन 27 खोली बिलासपुर थाना सिविल लाईन बिलासपुर हाल मुकाम मायके आत्मय परिसर सिरगिट्टी जिला बिलासपुर द्वारा थाना सिरगिटटी उपस्थित आकर लिखित आवेदन पर रिपोर्ट दर्ज कराई कि मेरा मायके आश्रय परिसर सिरगिट्टी बिलासपुर है जहा से मेरे माता पिता आज से करीबन 10 माह पूर्व दिनांक 26.04.2020 कोश खोली बिलासपुन निवासी चन्द्रेश द्विवेदी के साथ हिन्दू रिति रिवाज से सम्पन्न हुआ था लॉकडाउन के कारण दहेज (उपहार) में सगाई के समय 50 हजार रूपये एवं शादी में pgd रूपये नगद तथा करीवन 03 लाख रूपयों का सोने चाँदी के गहना जेपर देकर पुरानी बस्ती सिरगिट्टी में शादी समपन्न कराये थे मुझे मेरे पति द्वारा दहेज में और 10 लाख रूपये अपने पिता से मागकर लाने बोलकर लगातार मारपीट कर प्रताडित किया जा रहा है। तथा आज से 03 माह पूर्व मुझे घर से निकाल दिये थे जिसकी समझौता कर एक सप्ताह पूर्व मुझे पुन मेरे पिता द्वारा ससुराल पहुंचाये थे कि आज दिनांक 20.02.2021 को मेरे पति द्वारा मुझे मुह एवं गदर्न को दबाकर पुन दहेज में 10 लाख रुपयो की मांग किया गया जिस संबंध में मै अपने पिता चाचा एवं जीजा के साथ रिपोर्ट लिखाने थाना सिरगिटी आ रही थी उसी समय मेरे पति मेरे पास आकर पुन: दहेज कि मांग कर थाना के कुछ दूरी पूर्व मेन रोड में मारने पीटने कि धमकी दिये है ।कि रिपोर्ट पर थाना सिरगिटटी में अपराध क्रमांक 84/2021 पारा 498(क) 323 मादवि का प्रकरण पजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। प्रकरण में विवेचना दौरान प्रार्थीया एवं उनके परिजनों का कथन दर्ज किया गया जिसमें सभी के द्वारा प्रार्थीया के साथ उसके पति आरोपी चन्देश द्विवेदी पित्ता बदी विशाल द्विवेदी ता करीबन अ साल साकिन श बाली थाना सिविल लाइन बिलासपुर के द्वारा मारपीट कर दहेज के नाम पर प्रताड़ित करना बताये। प्रकरण में आरोपी चंद्रेश द्विवेदी का पता ललास कर उसके निवास स्थान 27 खोली बिलासपुर से हिरासत में लेकर पुछताछ किया गया जो प्रार्थीया द्वारा बताये उक्त घटना का कारित करना स्वीकार किया जिसे गिरफ्तारी का कारण बताकर विधिवत गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।


प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिटटी फैजुल होदा शाह, सहायक उपनिरीक्षक जीवन जयसवाल, केशव मार्को, संमत कश्यप, एवं थाना स्टाफ की अहम भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment