दगोरी में बसंत ऋतु आते ही नगाड़ा की धुन के साथ फ़ाग गीत का आगाज,
दगोरी से 'नितेश साहू' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'।
दगोरी। कबीर चौक ,कौशिक मेडिकल दगोरी के पास नगाड़े की धुन के साथ साथ फ़ाग गीत का आंनद ग्राम वासी ले रहे है । प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बसंत पंचमी के प्रथम दिन से फ़ाग गीत प्रारंभ हो गया , जो होली के आते तक फ़ाग गीत के धुन ग्राम वासी को सुनने को मिलेगी।
जिसमे प्रमुख रूप से
विश्राम दास, मेलउ कौशिक,ढलकन कौशिक, जवाहिर कौशिक, महेत्तर कौशिक,स्यामसुंदर कौशिक,बाला कश्यप,मोनू कश्यप,बुटानी कौशिक,मानस कौशिक, कुमार कौशिक, साधराम रजक,धनंजय कौशिक,छन्नू कौशिक,सालिक राम साहू कृष्णा कौशिक एवं कबीर चौक दगोरी के आम नागरिक उपस्थित थे।



No comments:
Post a Comment