फर्जी पत्रकार के कार्यालय से जुड़े लोगों की जांच से पुलिस के सामने आयेंगे कई मामलें - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Monday, February 22, 2021

 

फर्जी पत्रकारों के कार्यालय से जुड़े लोगो की जांच से पुलिस के सामने आयेंगे कई मामले    

बिलासपुर से 'गणेश प्रसाद तिवारी' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज'। 




बिलासपुरः बहुचर्चित मुंगेली रेंजर नेताम से करोडो की अवैध वसूली के मामले में दो फर्जी पत्रकार परमवीर मरहास, वर्षा तिवारी जेल में बंद है वही इस पुरे मामले का मुख्य सरगना सरताज खान मामले के खुलासे के बाद से लगातार फरार है जिसकी गिरफ्तारी के बाद इस मामले के कई राज बाहर आने की प्रबल आशंका है वही वेब न्यूज़ पोर्टल न्यूज़ 24 के कार्यालय मंगला चौक बिलासपुर से लगा हुआ कन्हैया ट्रेडर्स के ऊपर था, जिनका पुलिस द्वारा अभी तक जांच पड़ताल नहीं किया गया है, कन्हैया ट्रेडर्स के संचालक कन्हैया केसरवानी से पूछताछ करने पर और कई मामले सामने आ सकते हैं|

मंगला चौक बिलासपुर में स्थित वेब न्यूज़ पोर्टल न्यूज़ 24 का कार्यालय था, यहां से पूरे छत्तीसगढ़ को संचालित करने वाले तथाकथित फर्जी पत्रकार परमवीर मरहास, वर्षा तिवारी व सरगना सरताज खान ने मुंगेली के चर्चित रेंजर सी.के नेताम से डेढ़ करोड़ की अवैध वसूली की थी इस मामले के खुलासे के बाद फर्जी पत्रकार परमवीर मरहास  व वर्षा तिवारी अभी दोनों जेल में बंद है व इस मामले का मुख्य सरगना सरताज खान बिलासपुर वाले अभी भी फरार हैं, इसके ऊपर कई प्रकरण अलग-अलग थाने में दर्ज हैं|  मुंगेली के चर्चित ब्लैक मेलिंग मामले में  मुख्य आरोपी सरताज खान को पकड़ने में जिला प्रशासन को कोई कामयाबी नहीं मिल पा रहा है, यह बताना बहुत लाजमी होगा खान का  तार छत्तीसगढ़ के अलावा कई राज्यों में फैला हुआ है ,अगर इनकी गिरफ्तारी होती है तो कई मामले का पर्दाफाश होने की संभावना जताया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment