काली चाय पीने से होंगे इतने सारे खतरनाक रोगों से बचाव... ... - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Thursday, February 25, 2021

               'आज का सेहत' 

काली चाय पीने से दूर होंगे इतने सारे खतरनाक रोग 

'हमसफर मित्र न्यूज'। 


   दिन की शुरुआत चाय से होती है पर कौन-सी चाय पीना चाहिए इसका डिसाइड हम नहीं कर पाते हैं। घर में अथवा होटलों में जो भी चाय बनते हैं उसे पीकर तृप्ति हो जाते हैं। जबकि डिसाइड कर लेना चाहिए। आइए आज 'हमसफर मित्र न्यूज' के 'आज का सेहत' में आपकों बता देते हैं कि आप कौन-सा चाय पियेंगे जिससे आपके शरीर में जो प्रॉब्लम है वो दूर हो सके और आप स्वस्थ रहे... 

जानें काली चाय के 7 फायदे :-


1. हृदय के लिए फायदेमंद - 

   जी हं काली चाय आपके दिल के लिए बेहद फायदेमंद है। रोजाना एक कप काली चाय पीना दिल की सेहत को बनाए रखने में आपकी मदद करेगा। इसमें मौजूद फ्लेवेनॉयड्स एलडीएल कोलेस्ट्रॉल जिसे हम बैड कोलेस्ट्राल कहते हैं इसे कम करता है। इसके अलावा काली चाय का प्रयोग हृदय की धमनियों को स्वस्थ रखने में मदद करती है और रक्त के जमने की प्रक्रिया को भी कम करने में सहायक है।


2. कैंसर -

   काली चाय को रोजाना अपनी डाइट में शामिल कर आप प्रोस्टेट, ओवेरियन और फेफड़ों के कैंसर से बच सकते हैं। काली चाय का प्रयोग शरीर में कैंसर कोशि‍काओं को खत्म करने में मदद करता है। यह महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर की संभावना को रोकती है साथ ही मुंह के कैंसर से भी बचाने में मदद करती है।


3. दिमाग के लिए -

   दिमाग की कोशि‍काओं को स्वस्थ रखने के साथ ही उनमें रक्त के प्रवाह को और भी बेहतर बनाने के लिए काली चाय पीना बहुत उपयोगी है। दिन में लगभग 3-4 कप काली चाय का सेवन तनाव को कम करने में सहायक है यह दिमाग को तेज की आप की याददाश्त को बढ़ाती है और आप पहले से अधि‍क सतर्क व सक्रिय होते हैं।


4 .पाचनतंत्र -

   काली चाय में मौजूद टेनिन पाचन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। यह गैस के अलावा पाचन संबंधी अन्य समस्याओं में भी काफी लाभदायक होती है। साथ ही दस्त या अतिसार होने पर काली चाय का सेवन बहुत फायदेमंद होता है।


5. एनर्जी -

   रोजाना काली चाय पीने का एक बेहतरीन फायदा यह भी है कि इसे पीने से आप अधि‍क ऊर्जा महसूस करते हैं और सक्रिय भी रहते हैं। काली चाय में मौजूद कैफीन, कॉफी या कोला के मुकाबले अधि‍क फायदेमंद होता है और आपके मस्तिष्क को सतर्क रखता है जिससे आपके शरीर में ऊर्जा का संचार निरंतर होता रहता है।


6. कोलेस्ट्रॉल - 

   यह आपके शरीर में कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करती है, जिससे आपका वजन धीरे-धीरे कम होने लगता हैं और ओवेसीटी (मोटापा) जैसे समस्याओं से छुटकारा मिलता है। दरअसल इसमें फैट बहुत कम मात्रा में होता है, जो मोटापा नहीं बढ़ाता। साथ ही यह शरीर में मेटाबॉलिक प्रक्रि‍या को बढ़ाने में सहायक है जो वजन कम होने में मदद करता है।


7. त्वचा -

   काली चाय पीना आपको त्वचा की समस्याओं, खास तौर से संक्रमण से बचाने में मदद करता है। इसके अलावा यह झुर्रियों से आपकी त्वचा को बचाती है और इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट तत्व, त्वचा के कैंसर से भी आपको बचाने में सहायक है।


नोट - चाय खाली पेट न पीकर साथ में कुछ लेना चाहिए।



लेखक - 'मनितोष सरकार',
 'हमसफर मित्र न्यूज - संचालक और संपादक।' साइंस वाणी ' पत्रिका - स्वास्थ्य संपादक। 

बिल्हा, बिलासपुर, छत्तीसगढ़।
व्हाट्सएप नं - 9009153712

No comments:

Post a Comment