अनकही बात अखिलेश के साथ आईजी डांगी ने बताया अपना मिशन 'गाइड द यूथ ग्रो द नेशन' - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Thursday, February 25, 2021




 अनकही बात अखिलेश के साथ में आईजी रतनलाल डांगी ने बताया अपना मिशन "गाइड द  यूथ ग्रो द नेशन" 

अखिलेश पाण्डेय एक्टर 

'हमसफर मित्र न्यूज'। 





 बिलासपुर। अनकही बात अखिलेश के साथ मे बिलासपुर रेंज के आईजी रतनलाल डांगी ने अपने जीवन के बहुत से अनछुए पहलुओं को बताया उनकी कहानी बहुत ही ज्यादा प्रेरित करने वाली है उन्होंने अपने बचपन मे कितना संघर्ष किया वह भी बताया कि उन्हें 10 किलोमीटर पैदल चलकर स्कूल जाना पड़ता था उसके बाद भी वह लगातार मेहनत करते रहे और आज एक अच्छे मुकाम पर हैं अखिलेश ने जब उनसे युवाओं के संदेश के लिए सवाल किया तब उन्होंने बताया कि उनका मिशन है गाइड द यूथ ग्रो द नेशन जिसमें कि वह आज के युवाओं को मार्गदर्शन देते हैं कि कैसे वह देश के विकास में अपनी सहभागिता निभा सकते हैं इसके अलावा उन्होंने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिए संदेश दिया और साथ ही साथ आज के समय में युवा अफसरों को कैसे स्ट्रेस मैनेजमेंट किया जाए इसके भी गुर बताएं उनके इस वीडियो को देखकर बहुत से युवा प्रेरित होंगे और इस वीडियो को देखकर उन्हें काफी कुछ सीखने को मिलेगा जब हमने इस संदर्भ में अखिलेश से बात की तब उन्होंने बताया की डांगी जी के साथ इंटरव्यू करने का उनका अनुभव बहुत शानदार रहा वह जितनी बड़ी पोजीशन पर हैं उतने ही ज्यादा वह जमीन से जुड़े हुए हैं और बहुत ही सहज और सरल है और आज ऐसे पुलिस अधिकारियों की आवश्यकता है इस देश को क्योंकि ऐसे अधिकारियों से पुलिस की छवि बहुत अच्छी होती जा रही है। 


No comments:

Post a Comment