वार्ड में किया गया निशुल्क बीज वितरण
बिल्हा से जयप्रकाश तिवारी की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'।
बिल्हा। गुरुवार को बिल्हा नगर के वार्ड क्रमांक 14 में किसानों को खेती के लिए निःशुल्क बीज वितरण किया गया। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा उद्यान विभाग के ग्रमीण उद्यान अधिकारी ज्योत्सना जोगी और नगर पंचायत बिल्हा के सभापति प्रतिनिधि रोशनी बृजनंदन साहू ने अपने वार्ड क्रमांक 14 के 60 किसानों को निःशुल्क सब्जी एवं फल का बीज वितरण करवाया जिसमें दशरथ दास , छक्कन कोशले, राजकुमार बंजारे, जोहित सोनी, भंडारी पात्रे, रूपदास बंजारे ,बेदराम बंजारे आदि किसानों को लाभ मिला ।
No comments:
Post a Comment