पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन में जज बनकर पहुंचे अभिनेता अखिलेश पांडे को किया सम्मानित
अखिलेश पाण्डेय एक्टर
'हमसफर मित्र न्यूज'।
बिलासपुर। अखिलेश पाण्डेय एक्टर: बिलासपुर में पिछले 1 महीने से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा महीना चलाया जा रहा था जिसमें बिलासपुर पुलिस के द्वारा प्रतिदिन लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न आयोजन कराए जा रहे थे इन आयोजनों में शहर के बहुत से संस्थाओं ने भी अपनी सहभागिता निभाई थी एवं शहर के महाविद्यालय ने भी इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था आज अंतिम दिन शहर के सभी संस्थाओं व प्रतिभागियों को एसपी प्रशांत अग्रवाल के द्वारा सम्मानित किया गया छत्तीसगढ़ के जाने-माने अभिनेता अखिलेश पांडे भी आज जज के रूप में उपस्थित रहे और उन्हें एसपी प्रशांत अग्रवाल के द्वारा सम्मानित किया गया इस संदर्भ में जब हमने अखिलेश से बात की तब उन्होंने बताया कि बिलासपुर पुलिस के द्वारा यह बहुत ही शानदार आयोजन किया गया है और इससे पुलिस और जनता के बीच की दूरी कम होती है उन्होंने बिलासपुर पुलिस की तारीफ करते हुए कहा कि जिस शिद्दत से एसपी प्रशांत अग्रवाल व उनकी टीम के लोगों ने इस कार्यक्रम को कराया है वह काबिले तारीफ है उन्होंने टी आई कलीम खान की भी तारीफ की और कहा कि उन्होंने बड़ी अच्छी तरह से सारे व्यवस्थाओं को संभाला है डांस कंपटीशन को जज करने के लिए अभिनेता अखिलेश पांडे कोरियोग्राफर हरि नायडू व शिल्पी चौधरी उपस्थित रहे इस दौरान मुख्य अतिथि प्रशांत अग्रवाल विशिष्ट अतिथि प्रभाकर पांडे नगर निगम आयुक्त एवं प्रेम प्रकाश शर्मा परिवहन अधिकारी एडिशनल एसपी उमेश कश्यप एडिशनल एसपी संजय ध्रुव डीएसपी सत्येंद्र पांडे डीएसपी निमेष बरैया डीएसपी निमिषा पांडे सीएसपी आर एन यादव सीएसपी स्नेहिल साहू आरजे संस्कृति आरजे फिजा आरजे नूपुर रोटरी क्लब की शिल्पी चौधरी क्षमा सिंह वंदना सिंह एनसीसी के आशीष शर्मा आदि उपस्थित रहे।



No comments:
Post a Comment