सरपंच पुत्र अनुप नायक को एसपी ने किया सम्मानित - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Thursday, February 18, 2021

 


सरपंच पुत्र अनूप नायक को एसपी ने किया सम्मानित

पं. गणेशदत्त राजू तिवारी की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज'। 




बिलासपुर। बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने 17 फरवरी को बिलासपुर में आयोजित सम्मान समारोह मस्तूरी मुख्यालय के ग्राम पंचायत चिल्हाटी के सरपंच पुत्र अनूप नायक को सड़क दुर्घटना में लोगों की मदद कर गुड सेमेरिटन स्वरूप मानवता का परिचय देते हुए आहत की त्वरित चिकित्सा में सहयोग कर सराहनीय कार्य किया था। फलस्वरूप उन्हें 17 फरवरी को बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया है।

अनूप नायक के प्रशंसा पत्र मिलने की ग्राम में एवं मित्र मंडली सहित सभी लोगों ने खूब बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी है।

इस संबंध में अनूप नायक ने लोगों से अपील भी किया है कि रास्ते में जो भी असहाय व दुर्घटनाग्रस्त लोगों को देखें तो अवश्य वहां पर अपना थोड़े से समय देकर दुर्घटनाग्रस्त लोगों की मदद करने को कहा साथ ही छत्तीसगढ़ शासन के 112 या 108 जैसी सुविधा का लाभ उठाते हुए फोन कर तत्काल असहाय लोगों या दुर्घटनाग्रस्त लोगों की मदद करने को कहा।


No comments:

Post a Comment