पैसे के खातिर मां ने नाबालिग बेटी से ऐसा किया कि आप सुनकर यकीन नहीं करेंगे - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Tuesday, February 2, 2021

 

पैसे के खातिर मां ने नाबालिग बेटी को बेचा 

'हमसफर मित्र न्यूज'। 


इटावा: उत्तरप्रदेश के इटावा जनपद में एक नाबालिग ने अपनी मां पर उसको बेचने का आरोप लगाया। बेटी के मुताबिक उसकी मां ने पैसों के लालच में उसकी शादी एक शादीशुदा शख्स से करवाकर दूल्हे से इसके एवज में अच्छी रकम वसूल ली। बेटी ने बताया कि शादी के बाद से ही उसका पति निरन्तर उसका उत्पीड़न कर रहा है। नाबालिग बेटी की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

   जानकारी मुताबिक इटावा जिले के ऊसराहार थाना क्षेत्र में एक कलयुगी मां पर उसकी ही नाबालिग बेटी ने रुपया लेकर उसे बेचने का आरोप लगाया है। नाबालिग बेटी का कहना है कि वर्ष 2017 में उसके पिता की मौत हो गई थी और तब से वह अपनी दादी के साथ रह रही थी। जबकि उसकी मां अपने मायके में भाइयों और परिवारीजनों के साथ रह रही थी, लेकिन 2 माह पहले उसकी मां बहाने से उसको अपने साथ ले गई और पैसे लेकर एक शादीशुदा व्यक्ति को बेचकर उसकी शादी करवा दी। तभी से नाबालिग का पति और उसके अन्य ससुराली उसके साथ मारपीट करने लगे और शनिवार शाम उसे बकेबर क्षेत्र में एक जगह फेंक कर फरार हो गए।

No comments:

Post a Comment