कब्र से दो दो महिलाओं के शव से सीर हो गया गायब, जानें क्या है पुरा मामला... - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Thursday, February 4, 2021

 

कब्र से दो महिलाओं के सीर गायब 

'हमसफर मित्र न्यूज'। 


   उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में अब कब्र भी सुरक्षित नहीं है. ताजा मामला जनपद हापुड़ के पिलखुआ कोतवाली क्षेत्र के डुहरी के कब्रिस्तान का है, जहां कब्रिस्तान में चार कब्र खुदी हुईं मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. इतना ही नहीं कब्र से दो महिला शवों के सिर भी गायब मिले. मामले की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग कब्रिस्तान पहुंच गये.  इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी. 

   आनन-फानन में पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और लोगों से पूछताछ कर मामले की जांच में जुट गई है. वहीं स्थानीय लोगों में चर्चा है कि तांत्रिक क्रियाओं के लिए यह कब्र खोदी गई हैं. अंदाजा लगाया जा रहा है कि तांत्रिक क्रिया में इस्तेमाल के लिए महिलाओं की लाशों से सिर को ले जाया गया है. वहीं पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है.

कब्र खोदकर सिर गायब 

   बताया गया है कि कब्रिस्तान में जिन कब्रों को खोला गया, वे एक ही गांव की हैं. इनके सिर गायब थे. एक महिला का नाम बानो पत्नी हाजी महरबान बताया गया है, जिसकी मौत अक्टूबर 2020 में हुई थी, वहीं दूसरी लाश हबीब की पत्नी नूरजहां की है, जिसकी मौत पांच साल पहले हुई थी. तीसरी कब्र सायरा पत्नी शहजाद की खोदी गई, उसकी मौत 11 वर्ष पहले हुई थी. तीनों कब्रों की पहचान मृतकों के परिजनों द्वारा की गई है.

   पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. सिर गायब होने की पुष्टि नहीं हो सकी है. परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर कब्र क्षतिग्रस्त करने के मामले में शिकायत दर्ज की गई है. पुलिस जांच कर रही है कि आखिर कब्र किसने और क्यों खोदीं. वहीं गांव के लोगों का कहना है कि इससे पहले यहां ऐसा कभी नहीं हुआ.

No comments:

Post a Comment