रात्रिकालीन टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का फायनल मैच संपन्न
नवागढ़ से पुष्पराज मराठा की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'।
नवागढ़-राजा नरवर साय समिति नवागढ़ के बैनर तले रात्रिकालीन टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता नवागढ़ एमएलए ट्रॉफी का जितने शानदार आतिशबाजी के साथ अतिथियों की गरिमामय उपस्थिति में शुरुआत हुआ था,वैसे ही शानदार आतिशबाजी और स्काऊट गाइड के बैंड के धुन पर समिति के सदस्यों के साथ फाइनल के दोनों टीम चैंपियंस बिलासपुर और हैदरी रायपुर के खिलाडीयो के द्वारा हजारो दर्शको के उपस्थिति में मैदान के चारो तरफ दर्शको का अभिवादन करते हुए मार्च पास्ट किया।
नवागढ़ के इतिहास में 1 लाख रुपयो का पहला आयोजन सभी लोगो ले सहयोग और संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे के मार्गदर्शन में सफल रहा।
प्रतियोगिता का पहला उद्धाटन मैच 16 जनवरी को एमएलए इलेवन नवागढ़ और एसपी इलेवन बेमेतरा के मध्य हुआ था,
और पहला मैच हो काफी रोमांचक रहा था वैसे ही अंतिम मुकाबला भी रहा और अंतिम गेंद तक चला जिसमे चैंपियंस बिलासपुर ने आखरी ओवर में हैदरी रायपुर को हरा कर जीत हासिल किया।
फाइनल मुकाबले में बिलासपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए रायपुर ने निर्धारित 10 ओवर में 105 रन बनाये जिसमे रायपुर की तरफ से लक्ष्मण ने आतिशी 5 छक्कों की मदद से 39 और गोपी ने 18 रनों का योगदान दिया।
बिलासपुर की तरफ से कप्तान एटी राव और माना ने 2-2 विकेट लिया।
106 रनों का पीछा करते हुए चैंपियंस बिलासपुर की शुरुआत ख़राब रही लेकिन मैन ऑफ़ द मैच मोहन ने मात्र 18 गेंदों पर 5 छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 38 रन और दादु के 19 रनों के अलावा अंतिम समय में पीके के बल्ले से निकले एक छक्के और चौके ने हैदरी के हाथो से मैच निकाल दिया,और रोमांचक मुकाबले में हजारो दर्शको की उपस्थिति में चैंपियंस बिलासपुर ने जीत हासिल कर नवागढ़ एमएलए ट्रॉफी और 1 लाख रुपयो पर कब्जा किया इसके साथ ही उपविजेता हैदरी रायपुर की टीम को 50 हजार और एमएलए ट्रॉफी मुख्य अतिथि संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे और अन्य अतिथियों ने प्रदान किया।
फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच के रूप में चैंपियंस के मोहन को रेंजर साइकिल और ट्रॉफी,मैन ऑफ द सीरीज मुंगेली के मयंक दीक्षित को उनके आल राउंड खेल 80 रन और 8 विकेट के लिए विवो वाय 20 मोबाइल और आकर्षक ट्रॉफी के अलावा बेस्ट बैट्समैन हैदरी रायपुर के खिलाडी लक्ष्मण को उनके 135 रन के लिए और बेस्ट बॉलर का पुरस्कार हैदरी रायपुर के ही खिलाडी ईजहार को 10 विकेट लेने के लिए प्रदान किया गया।
प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में मुख्यअतिथि संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे,अध्यक्षता नपं अध्यक्ष तिलक घोष ,विशिष्ठ अतिथि उपाध्यक्ष जपं रितेश शर्मा,जावेद खान,ब्लॉक अध्यक्ष रामेश्वर साहु,युकां अध्यक्ष लाला कटारे,विजय यादव,पार्षदनैना कुर्रे,लक्ष्मण साहू उपस्थित रहे।
पुरस्कार वितरण के दौरान संसदीय सचिव ने शानदार और सफल आयोजन के लिए राजा नरवर साय समिति के सदस्यों की पीठ थपथपाई और उपस्थित जनसमूह के बीच अगले आयोजन को बहुत ही भव्य रूप में करने का आश्वासन दिया। अंत में अतिथियों को समिति के तरफ से स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
पुरे प्रतियोगिता के दौरान सराहनीय कार्य करने के लिए सदस्यों को भी स्मृति चिन्ह मुख्य अतिथि के द्वारा प्रदान किया गया,जिसमे मैदान/पिच व्यवस्था के लिए सोम ठाकुर,हेमा यादव,अभिषेक बंजारे,पप्पू यादव,अभिषेक बंजारे को स्कोरिंग के लिए रिशु शर्मा,मोनू गोसाईं,पानी व्यवस्था के लिए भोला सिन्हा,लाइट के लिए रमेश निषाद टेंट हॉउस सहित अन्य लोगो को भी दिया गया।
प्रतियोगिता में बिलासपुर रायपुर के अलावा भिलाई,कवर्धा,मुंगेली,तखतपुर,बेमेतरा,नारायणपुर,प्रतापपुर,मोहतरा,बदनारा,जाँता,बिनैका,रॉयल इलेवन नवागढ़,नांदघाट सहित कुल 32 टीमो ने भाग लिया था।
समिति के सदस्य हेमकांत यादव,अमित जैन,राजा खुराना,विपिन रंगारी,नरेंद्र ठाकुर,कुलजीत टुटेजा,देवेन्द्र साहू,आरिफ बांठिया,वीरेंद्र जायसवाल,अरमान साहू,प्रमोद सिंह,मोंटू तिवारी,दिनेश सिंह,लाखन सिंह,रिशु खुराना,मनीष साहू,प्रिंस डेहरे,सोम ठाकुर,अभिषेक बंजारे,सफीक खान,हेमा यादव,रमेश निषाद,रूपेंद्र राजपूत,ऋषि शर्मा,सूरज सिन्हा,दौव्वा सोनवानी,पप्पू यादव,मनीष पाटिल,अभिषेक जोशी,पिंटू अनंत,ओंकार साहू,जुबैर खान,यश अर्पित जैन,रुद्राक्ष तिवारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment