मैं किसान, मेरा धान मेरा अभिमान - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Friday, January 15, 2021

 

मैं किसान मेरा धान मेरा अभिमान-सुशील शर्मा

भाटापारा से डी पी रात्रे की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज'। 




भाठापारा-प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर आज  मैं किसान मेरा धान मेरा अभिमान कार्यक़म के तहत प्रदेश कांग्रेस सचिव सुशील शर्मा ने भाठापारा विधानसभा के सिमगा ब्लॉक अंतर्गत रोहरा धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण कर किसानों से उनकी समस्याओं की जानकारी ली साथ ही साथ किसानों का धान भी तौल कर सभी उपस्तिथ किसानों को भूपेश सरकार की किसानों के लिये चल रही योजनाओ की जानकारियां भी दी।

 प्रदेश सचिव ने कहा कि आज हमारी सरकार भूपेश बघेल के नेतृत्व में किसानों के हितार्थ अनेक जनकल्याकारी कार्य कर रही है, धान को समर्थन मूल्य में खरीद कर उनके अंतर की राशि को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत प्रदान कर रही है,प्रति एकड़ 10 हजार रुपिया देना, वर्तमान में  किसानों को धान खरीदी केंद्रों में बारदाने की कमी के कारण कुछ समस्या हो रही है,लेकिन आपके मुख्यमंत्री ने धान खरीदी इस कोरोना काल मे भी बंद नही किया,हमारे राज्य में एक मात्र जूटमिल रायगढ़ में था जो कि विगत 10 साल  से भा जा पा के राज्य में बंद पड़ा है, प्रदेश में बारदाने  की आपूर्ति करने की जवाबदारी केंद्र की  सरकार की होती है,जो कि सही ढंग से नही कर रही है,जिसके कारण किसान के हितैषी भूपेश बघेल ने सभी किसानों से अपने बारदाने में धान बेचने का आग्रह किया  और किसान को बारदाने की कीमत भी देने की बात कही आज किसान अपना धान बेच कर अपनी अगली फसल की तैयारी में लगा गया है ऐसे में विरोधी पार्टी के नेता अपनी गिरती हुई साख को बचाने किसानों के आड़ में अनाप सनाप बयानबाज़ी कर अपनी जमीन तलाशने में लगे है आप सभी विरोधियों के बातों को ध्यान न देकर किसानों के हितवा किसान के बेटे अपने मुख्यमंत्री का साथ दे और उनके बताये रास्ते पर चल कर सभी लाभकारी योजनाओ का पूरा लाभ लेवें,किसानों और सोसायटी अध्यक्ष अलख साहू के दुवारा किसानों के धान की सुरक्षा हेतु बाउंड्री वाल निर्माण,पीने के पानी के लिऐ बोर खनन ,नवीन सोसायटी हेतु ऑफिस निर्माण,कम्प्यूटर कमरा निर्माण की मांग पर कहा कि धैर्य रखें सभी कार्य आवश्यक है समयनुसार आपकी मांगो को पूर्ण करने की पूरी कोशिश की जायेगी,सुशील शर्मा के साथ सचिन शर्मा,अलख साहू,राजू यादव,वेदराम यादव,उत्तम ध्रुव,आत्माराम साहू जितेंद्र शर्मा,सुखीराम साहू सहित अनेक किसान उपस्तिथ थे।

No comments:

Post a Comment