घर में मिला कैप्टन का सड़े-गले लाश, बेटा बोला पापा अभी सो रहे हैं - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Friday, January 15, 2021

 

घर में मिला कैप्टन का सड़ा-गला शव, बेटा बोला पापा अभी सो रहे हैं 

'हमसफर मित्र न्यूज'। 


हिसार, 15 जनवरी शुक्रवार। हरियाणा के यमुनानगर जिले में एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। यहां के जगाधरी के हुडा सेक्टर 17 में भारतीय सेना से ऑनरेरी कैप्टन रैंक से रिटायर्ड 80 वर्षीय राम सिंह का गला-सड़ा शव घर से बरामद हुआ है। रिटायर्ड कैप्टन यहां अपने मानसिक रूप से परेशान बेटे प्रवीण कुमार के साथ रहते थे। बेटे को यह भी पता नहीं था कि उसके पिता की मौत हो चुकी है। वह छत पर कपड़े एकत्रित कर उनमें आग लगा रहा था। 

उसे देख जब आसपास के लोग घर पहुंचे तो उन्हें रिटायर्ड कैप्टन का गला-सड़ा शव देखा। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में बुजुर्ग की मौत पांच दिन पहले ठंड लगने की वजह से हुई लग रही है। पांच दिन से उसका मानसिक रूप से विक्षिप्त बेटा उसी के साथ रह रहा था। 

जानकारी अनुसार प्रवीण मानसिक रूप से परेशान हैं। रिटायर्ड कैप्टन की पत्नी की कुछ साल ही पहले मौत हो चुकी है, वहीं एक बेटी थी, वह भी मर चुकी है। गुरुवार सुबह कैप्टन के बेटे प्रवीण ने छत पर कुछ कपड़े इकट्ठे किए और उनमें आग लगा दी। पड़ोस में ही छत से किसी महिला ने उसे आग लगाते देखा। तब पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रवीण को रोका और उससे कपड़े लिए। इसी दौरान पुलिस ने देखा तो एक कमरे में रजाई के नीचे वृद्ध का शव पड़ा था। पुलिस ने उसके बेटे से इस बारे में पूछा तो उसने बताया कि पिताजी अभी सो रहे हैं, उठकर खाना खाएंगे। 

पुलिस टीम ने तुरंत शव को कब्जे में लिया और पड़ोसियों से पूछताछ की। पड़ोसियों का कहना है कि कैप्टन के परिवार का किसी के साथ बोलचाल नहीं थी, जिसके चलते उसके बारे में कोई कुछ नहीं जानता। न ही उनके घर कोई आता जाता था। 

हुडा सेक्टर 17 थाना प्रभारी अजीत कुमार का कहना है कि मृतक के बेटे को अपने पिता के बारे में कुछ जानकारी नहीं है। वह केवल यहीं कह रहा है कि उसके पिता सो रहे है। मृतक के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में वृद्ध की मौत ठंड की वजह से हुई है। फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम हाउस में रखवाया गया है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल पाएगा।

No comments:

Post a Comment