गांधी जी आज भी उनके ही प्रासंगिक हैं, जितने अपने जीवनकाल में थे - अटल श्रीवास्तव - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Thursday, January 14, 2021

 



गांधी जी आज भी उनके ही प्रासंगिक है, जितने अपने जीवनकाल में थे- अटल श्रीवास्तव

'पं. गणेशदत्त राजू तिवारी' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज'। 


बिलासपुर !  महाराष्ट्र में वर्धा के सेवाग्राम महात्मा गांधी आश्रम पहुंचकर प्रदेष कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ ने प्रदेष अध्यक्ष मोहन मरकाम, राश्ट्रीय महासचिव एवं प्रभारी पी.एल.पुनिया, प्रभारी सचिव चंदन यादव की उपस्थिति में प्रषिक्षण लिया, आज समापन के अवसर पर प्रदेष के मुख्यमंत्री भूपेष बघेल षामिल हुए, कार्यक्रम को संबोधित किया, प्रषिक्षण लेने वाले सभी प्रदेष पदाधिकारियों, जिला अध्यक्षों को प्रमाण पत्र वितरित किया और सभी के साथ पंगत में बैठकर भोजन किया। प्रषिक्षण दिनांक 12 से 14 जनवरी तक चला। 

प्रषिक्षण में भाग लेने के पष्चात् प्रदेष उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव एवं जिला कांग्रेस षहर अध्यक्ष प्रमोद नायक ने कहा कि यह अवसर राजनीतिक जीवन का महत्वपूर्ण अवसर था, महात्मा गांधी को हमने पढ़ा था, उनका जीवन दर्षन एवं दीनचर्या हमने यहां अनुभव किया, हमने 3 दिन में यह अनुभव हुआ कि गांधी जी दर्षन थे, विचारधारा थे और आज भी उतने ही प्रसांगिक है, जितने अपने जीवनकाल में थे। कांग्रेस गांधीवाद की पोशक पार्टी है और छत्तीसगढ़ सरकार राम राज्य और ग्राम स्वराज के तर्ज पर काम कर रही है।

आज समापन के अवसर पर मुख्यमंत्री को पूरे समय अपने साथ पाकर प्रदेष कांग्रेस के सभी पदाधिकारी एवं जिला अध्यक्ष प्रसन्नचित्त थे, मुख्यमंत्री ने प्रमाण पत्र देकर सभी को सम्मानित किया, प्रदेष कांग्रेस द्वारा आयोजनकर्ताओं को भी और मुख्य प्रषिक्षक अखिल भारतीय राश्ट्रीय सचिव सचिन राव का भी सम्मान किया।

उक्त प्रषिक्षण में विनोद वर्मा, राजेष तिवारी, उपाध्यक्ष गिरीष देवांगन, संचार समिति प्रमुख षैलेष नितिन त्रिवेदी, संगठन मंत्री चंद्रषेखर षुक्ला, बिलासपुर जिला अध्यक्ष विजय केषरवानी, प्रदेष कार्यकारिणी सदस्य विश्णु यादव शामिल हुये। 

अभय नारायण राय
प्रवक्ता, प्रदेश कांग्रेस कमेटी।

No comments:

Post a Comment